(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस, पूरे करियर में 1 भी फिल्म नहीं हुई हिट, 9 साल पहले सुपरस्टार की मूवी में काम कर छोड़ दी इंडस्ट्री
India's biggest flop actress: बॉलीवुड की एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने 12 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. अब तो उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह दूरी बना ली है.
India's biggest flop actress: बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां पर किसी एक्टर या एक्ट्रेस की सक्सेस का अंदाजा बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की कमाई से लगाया जाता है. कई सितारों की किस्मत चमक उठती है, तो कई सालों तक संघर्ष करने के बाद इंडस्ट्री ही छोड़ देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिनकी पूरे करियर में एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. फिर थक-हारकर उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना ली. उनका नाम हैं ट्यूलिप जोशी (Tulip Joshi).
इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा था कदम
ट्यूलिप जोशी ने साल 2002 में यश राज बैनर की फिल्म 'मेरे यार की शादी है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उदय चोपड़ा और जिमी शेरगिल ने लीड रोल प्ले किया था. ये लव ट्राएंगल पर आधारित फिल्म थी, जिसमें ट्यूलिप जोशी ने अपना जलवा बिखेरा था. इस फिल्म का गाना 'शरारा शरारा' लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. ट्यूलिप जोशी की पहली फिल्म 'मेरे यार की शादी है' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
ट्यूलिप जोशी नहीं चख पाईं सफलता का स्वाद
'मेरे यार की शादी है' के बाद ट्यूलिप जोशी ने फिल्म 'मातृभूमि अ नेशन विदाउट वुमन' में काम किया था, लेकिन साल 2003 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. डेब्यू के तुरंत बाद ट्यूलिप जोशी की 3 फिल्में बैक-टू-बैक डिजास्टर हुई थीं. इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया, लेकिन वहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया. वह हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम और कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
ट्यूलिप जोशी को कैसे मिली पहली फिल्म?
जानकारी के मुताबिक ट्यूलिप जोशी, आदित्य चोपड़ा की एक्स वाइफ की दोस्त हैं. आदित्य चोपड़ा की शादी में यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ गई थी. प्रोड्यूसर की सलाह पर ट्यूलिप जोशी ने फिल्मों में आने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने 'मेरे यार की शादी है' के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें वह सेलेक्ट हो गईं. ऑडिशन के पहले राउंड में ही यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा को वह पसंद आ गई थीं और फिर उन्हें फिल्म 'मेरे यार की शादी है' के लिए साइन कर लिया गया था.
आखिरी फिल्म में सलमान खान संग किया काम
बता दें कि ट्यूलिप जोशी (Tulip Joshi) आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) और डेजी शाह (Daisy Shah) की फिल्म 'जय हो' (Jai Ho) में नजर आई थीं. ये मूवी साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद ट्यूलिप जोशी ने फिल्मों की दुनिया से खुद को अलग कर लिया था. वह पिछले 9 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- डंकी' को मिल रहा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भरपूर प्यार, इन देशों में तीसरी ब्लॉकबस्टर ओपनर बनी शाहरुख खान की फिल्म