Merry Christmas Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) कल यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले ही इस मूवी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. अब इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर आंकड़े सामने आ गए हैं. जानिए कैटरीना और विजय की मूवी का खाता बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से खुलेगा.
सिर्फ इतने करोड़ से खुलेगा 'मैरी क्रिसमस' का खाता!
आउटलुक में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया कि 'मैसी क्रिसमस' पहले दिन कितना कमाई करेगी. उन्होंने कहा कि 'मैरी क्रिसमस' एक खास वर्ग की ऑडियंस के लिए है साथ ही ये कमर्शियल फिल्म भी है. ये पहले दिन 1.5 करोड़ से 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है. 'फाइटर' से पहले कोई बड़ी रिलीज नहीं है तो ये 'मैरी क्रिसमस' के कलेक्शन के लिए बहुत अच्छा है.
कैटरीना कैफ के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म
अगर 'मैरी क्रिसमस' पहले दिन 1.5 करोड़ से 2 करोड़ के बीच कमाई करती है तो ये कैटरीना कैफ के करियर की कम ओपनिंग वाली फिल्म साबित होगी. इससे पहले कैटरीना की फिल्म 'फोन भूत' ने ओपनिंग डे पर 2.05 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था. हालांकि, 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई को लेकर सही आंकड़े सामने आ जाएंगे.
पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था धमाल
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने किया है. उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'अंधाधुन' (Andhadhun) साल 2018 में रिलीज हुई थी. ये भी 'मैरी क्रिसमस' के जॉनर की मूवी थी. आयुष्मान खुराना और तब्बू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और तब्बू (Tabu) की 'अंधाधुन' (Andhadhun) ने दुनियाभर में 456. 89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब देखना है कि श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने उत्तरकाशी टनल के हीरोज़ से की मुलाकात, सबको लगाया गले, फिर खिंचवाई सेल्फी