Merry Christmas Box Office Collection Day 2: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को आखिरकार बडे़ पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई. 21 दिसंबर, 2023 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और फिल्म कमाई के मामले में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मैरी क्रिसमस' ने पहले दिन 2.55 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 4:15 बजे तक) सिर्फ 1.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपए कमा लिए है.
Day 1 | ₹ 2.55 करोड़ |
Day 2 | ₹ 1.7 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 4.25 करोड़ |
क्लैश का शिकार हुई 'मैरी क्रिसमस'
बता दें कि 12 जनवरी को 'मैरी क्रिसमस' के साथ साउथ की कई बड़ी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. इस लिस्ट में महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान और शिवकार्तिकेय की फिल्म अयलान शामिल हैं. जिस तरह 'मैरी क्रिसमस' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिए स्ट्रगल कर रही है इससे ऐसा लगता है जैसे कैटरीना-विजय की फिल्म साउथ फिल्मों के साथ क्लैश का खामियाजा भुगत रही है.
फिल्म की स्टारकास्ट
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' एक क्राइम-थ्रिलर है. फिल्म के जरिए कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दिए हैं. इसके अलावा संजय कपूर, टीनू आनंद और विनय पाठक भी फिल्म में अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Hanuman Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही तेजा सज्जा की 'हनुमान'! दूसरे दिन भी छापे करोड़ों नोट