Merry Christmas Box Office Collection Day 4: पर्दे पर नहीं चला कैटरीना-विजय की जोड़ी का जादू! चौथे दिन भी थिएटर्स में रेंग रही 'मैरी क्रिसमस'
Merry Christmas Box Office Collection Day 4: 'मैरी' क्रिसमस को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और रिलीज के 4 दिनों मे फिल्म सिर्फ 11 करोड़ ही कमा सकी है.
![Merry Christmas Box Office Collection Day 4: पर्दे पर नहीं चला कैटरीना-विजय की जोड़ी का जादू! चौथे दिन भी थिएटर्स में रेंग रही 'मैरी क्रिसमस' Merry Christmas Box Office Collection Day 4 katrina kaif vijay sethupathi starrer film india net collection Merry Christmas Box Office Collection Day 4: पर्दे पर नहीं चला कैटरीना-विजय की जोड़ी का जादू! चौथे दिन भी थिएटर्स में रेंग रही 'मैरी क्रिसमस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/1e80d286e6b05adfaff6134efa9dd1d31705335253456646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Merry Christmas Box Office Collection Day 4: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए विजय और कैटरीना पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्लो मोशन में कमाई कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 'मैरी क्रिसमस' ने सिर्फ 2.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन भी फिल्म 3.45 करोड़ में सिमटकर रह गई तो वही तीसरे दिन भी महज 3.83 करोड़ का कारोबार कर सकी. अब फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.55 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.28 करोड़ रुपए हो गए हैं.
Day 1 | ₹ 2.45 करोड़ |
Day 2 | ₹ 3.45 करोड़ |
Day 3 | ₹ 3.83 करोड़ |
Day 4 | ₹ 1.55 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 11.28 करोड़ |
साउथ फिल्मों के साथ हुआ क्लैश
'मैरी क्रिसमस' के साथ 12 जनवरी को थिएटर्स में कई फिल्मों ने एंट्री ली. इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', शिवकार्तिकेय की 'अयलान', 'कैप्टन मिलर' और तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' शामिल है. ये तमाम फिल्में 'मैरी क्रिसमस' से ज्यादा कलेक्शन कर रही है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि साउथ फिल्मों के चलते कैटरीना की फिल्म साइडलाइन हो गई है.
View this post on Instagram
दो बार पोस्टपोन हुई फिल्म की रिलीज डेट
'मैरी क्रिसमस' कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले 8 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ाकर 8 दिसंबर, 20223 कर दी. किसी वजह से मेकर्स को एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी और आखिरकार 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी को पर्दे पर उतरी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)