Merry Christmas Box Office Collection Day 5: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म 12 जनवरी को ही पर्दे पर उतरी है लेकिन फिल्म को थिएटर्स में दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. कैटरीना की फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इन पांच दिनों में फिल्म की कमाई महज 12-13 करोड़ में सिमटकर रह गई है. ऐसा तब है जब 'मैरी क्रिसमस' के साथ पर्दे पर कोई नई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 'मैरी क्रिसमस' ने 2.45 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन क्राइम थ्रिलर फिल्म का कलेक्शन 3.45 करोड़ रहा और तीसरे दिन फिल्म ने 3.83 करोड़ रुपए की कमाई की. चौथे दिन 'मैरी क्रिसमस' के कारोबार में कमी आई और फिल्म 1.65 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई. वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.15 करोड़ कमाए हैं. इस तरह 'मैरी क्रिसमस' का कुल कलेक्शन 12.53 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 2.45 करोड़ |
Day 2 | ₹ 3.45 करोड़ |
Day 3 | ₹ 3.83 करोड़ |
Day 4 | ₹ 1.65 करोड़ |
Day 5 | ₹ 1.15 (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 12.53 करोड़ |
नहीं जमी कैटरीना-विजय की जोड़ी?
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी 'मैरी क्रिसमस' के जरिए विजय थलापति और कैटरीना कैफ पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं. विजय इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में भी दिखाई दिए थे. फिल्म में विजय ने विलेन का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.
पर्दे पर नहीं चल रहा कैटरीना का जादू?
कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' में दिखाई दी थीं. कैटरीना की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन नहीं कर पाई थी और अब 'मैरी क्रिसमस' का भी बुरा हाल है.