Merry Christmas First Review: दमदार है विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस, रिलीज से पहले आया फिल्म का फर्स्ट रिव्यू
Merry Christmas First Review: विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म का रिव्यू सामने आ गया है.
Merry Christmas First Review: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की मच अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) रिलीज के लिए तैयार है. ये मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरो में दस्तक देगी. इस बीच 'मैरी क्रिसमस' का रिव्यू आ गया है जिसमें विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा डायरेक्टर श्रीराम राघवन के डायरेक्शन को भी सराहा जा रहा है.
कैटरीना और विजय की एक्टिंग आउटस्टैंडिंग
फिल्ममेकर विग्नेश शिवन ने इंस्टा स्टोरी पर 'मैरी क्रिसमस' का रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'जीनियस श्रीराम राघवन की फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है. विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिग है. ये फिल्म हमें अल्फ्रेड हिचकॉक के समय में वापस लेकर जाती है. प्रीतम का म्यूजिक फिल्म का एक प्रमुख स्तंभ है. आखिर के 30 मिनट बहुत अच्छे है. 12 जनवरी से सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुत्फ उठाएं. विजय सेतुपति हमें आप पर गर्व है. आपने बहुत सहजता के साथ अपने किरदार को निभाया है.'
क्लाईमैक्स में श्रीराम राघवन का स्टाइल
इसके अलावा फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सतीश कुमार एम ने भी 'मैरी क्रिसमस' का रिव्यू किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैरी क्रिसमस एक विंटेज थ्रिलर फिल्म है जिससे सेकंड हाफ में पुलिस स्टेशन वाला सीन दिलचस्प है. फिल्म के क्लाईमैक्स में श्रीराम राघवन का स्टाइल देखने को मिलता है.'
#MerryChristmas is like a Vintage Thriller film with interesting scenes in the police station in the second half and climax with #SriramRaghavan’s style.
— Sathish Kumar M (@sathishmsk) January 9, 2024
दो भाषा में शूट हुई फिल्म
बताते चलें कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने 6 साल के गैप के बाद 'मैरी क्रिसमस' से वापसी की है. इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद ने अहम भूमिका निभाई है. 'मैरी क्रिसमस' को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में शूट किया गया है. इसके तमिल वर्जन में सपोर्टिंग रोल में राधिका शरतकुमार, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स नजर आएंगे. बुधवार को 'मैरी क्रिसमस' का 'रात अकेली है' गाना रिलीज हुआ था, जिसे बहुत पसंद किया गया.
इस दिन रिलीज होगी 'मैरी क्रिसमस'
श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) साल 2018 में 'अंधाधुन' (Andhadhun) फिल्म बनाई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब उनकी 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.