Merry Christmas Movie Review Live: 'मेरी क्रिसमस' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की फिल्म की धीमी रही शुरुआत

Merry Christmas Movie Review Release Live: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कैटरीना-विजय की इस फिल्म से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 12 Jan 2024 12:11 PM
Merry Christmas Movie Review Live: विक्की कौशल ने ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना के काम की तारीफ की

कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ देखने के बाद विक्की कौशल काफी प्रभावित हुए हैं शुक्रवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा और इस फिल्म में अपनी एक्ट्रेस वाइफ के "अब तक के बेस्ट काम" के लिए तारीफ की.


 





Merry Christmas Movie Review Live: नयनतारा के फैंस ने विजय सेतुपति की फिल्म के लिए दी बेस्ट विशेज

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर मेरी क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस बीच साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के फैंस ने विजय सेतुपति की फिल्म की सक्सेस के लिए बेस्ट विशेज दी हैं. 


 





Merry Christmas Movie Review Live: पहले दिन कितनी कमाई करेगी 'मेरी क्रिसमस'

शुरुआती बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणियों से पता चलता है कि 'मेरी क्रिसमस' धीमी शुरुआत कर सकती है और पूरे भारत में अनुमानित 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है. ये कैटरीना कैफ की 10 साल की सबसे कम ओपनिंग होगी.


 






 

Merry Christmas Movie Review Live: नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने 'मेरी क्रिसमस' का रिव्यू किया शेयर

नयनतारा के पति और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने मेरी क्रिसमस का रिव्यू शेयर किया है. विग्नेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म और अभिनेताओं की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ये हमें अल्फ्रेड हिचकॉक के समय में वापस ले जाती है. प्रीतम का म्यूजिक फिल्म का पिलर है. लास्ट के 30 मिनट बहुत अच्छे हैं! 12 जनवरी से सिनेमाघरों में इसका आनंद लें! मक्कल सेलवन विजय सेतुपति आप पर पूरा गर्व है! आपने बस इसे सहजता से एक साथ रखा.'



Merry Christmas Movie Review Live: 'मेरी क्रिसमस' का फर्स्ट रिव्यू आउट

शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया था. उन्होंने इसे एक "एंटरटेनिंग" थ्रिलर कहा और कहा कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में कैटरीना कैफ "शानदार" हैं. उन्होंने विजय सेतुपति की सराहना करते हुए, मेंशन किया कि अभिनेता "शानदार" हैं और फिल्म उन्होंने गजब की एक्टिंग की है.


 






 

Merry Christmas Movie Review Live: विजय सेतुपति नहीं थे 'मेरी क्रिसमस' के लिए फर्स्ट चॉइस

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर श्रीराम राघवन की कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' आज रिलीज हो गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म निर्माता श्रीराम ने विजय सेतुपति से पहले फिल्म का आइडिया वरुण धवन को सुनाया था? श्रीराम राघवन ने ये खुलासा किया था कि कई साल पहले उन्होंने फिल्म का ओरिजनल आइडिया वरुण धवन को सुनाया था, जिनके साथ उन्होंने 'बदलापुर' में काम किया था.


 





बैकग्राउंड

Merry Christmas Movie Release Live: श्रीराम राघवन निर्देशित ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इंडस्ट्री के 2024 के पहले डार्क-हॉर्स में से एक होगी.य बदलापुरा और अंधाधुन जैसी सफल फिल्में देने के बाद, उम्मीदें हैं कि श्रीराम ‘मेरी क्रिसमस’ के साथ हैट्रिक लगाएंगे.


‘मेरी क्रिसमस’ भारत में 1000 स्क्रीन्स पर हुई है
‘मेरी क्रिसमस’ को शुक्रवार को भारत में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस थ्रिलर को 2 घंटे और 24 मिनट के रन टाइम के साथ यू/ए सर्टिफिकेट मिला है.


‘मेरी क्रिसमस’ स्टार कास्ट
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत, मेरी क्रिसमस में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और परी भी हैं. फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में नजर आएंगे. मैरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी, ​​जया तौरानी, ​​संजय रौत्रे और केवल गर्ग द्वारा किया गया है. यह 12 जनवरी 2024 को यानी आज हिंदी और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.


‘मेरी क्रिसमस’ को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ किया गया शूट
बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है. हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं. दूसरी ओर, तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैंय  बुधवार को फिल्म का नया गाना 'रात अकेली है' रिलीज किया गया था. जिसे काफी पसंद किया गया है. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने में कैटरीना और विजय के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है.


कैटरीना कैफ ने मेरी क्रिसमस को लेकर क्या कहा था
कैटरीना कैफ ने पिछले साल जेद्दहा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरी क्रिसमस’ उनके अब तक के करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म है. एक्ट्रेस ने आगे कहा खा कि वे डायरेक्टर श्रीराम राघवन संग काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. कैटरीना ने को-स्टार विजय सेतुपति को लेकर भी बात की थी और उन्हें काफी मेहनती और क्लासी स्टार बताया था.


अब देखने वाली बात होगी कि विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं.  


यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो में Tanishaa Mukerji ने किए कईं चौंकाने वाले खुलासे, अजय-काजोल को लेकर कही थी ये बात

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.