लॉस एंजिलिस: वरिष्ठ अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में सेसिल बी डीमिले अवॉर्ड स्वीकार करते हुए मंच से दिए गए भाषण में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और कहा कि हॉलीवुड बाहरी लोगों से बना है.


स्ट्रीप ने अपने भाषण की शुरूआत यह कहते हुए की कि वह ‘‘इस साल की शुरूआत से कुछ पहले ही अपनी आवाज और दिमाग खो बैठी हैं’’ इसलिए वह लिखित भाषण पढ़ना चाहेंगी.


स्ट्रीप ने कहा, ‘‘हम सब कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह एक ऐसी जगह है, जहां अन्य जगहों से लोग आए हैं.’’ उन्होंने कहा कि वह खुद न्यू जर्सी में पली-बढ़ी हैं जबकि सारा पॉलसन, सारा जेसिका पार्कर, एमी एडम्स, नताली पोर्टमैन, रूथ नेगा, वायोला डेविस, देव पटेल और रेयान रेनॉल्ड्स सभी अलग-अलग स्थानों पर जन्मे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘इन सबके जन्म प्रमाण पत्र कहां हैं? हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और यदि आप हम सबको बाहर निकाल देते हैं तो आपके पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और ये दोनों ही कला नहीं हैं.’’


कई पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड में एक सम्मानित हस्ती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रस्तुति सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि ट्रंप की थी. यह प्रस्तुति उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाते हुए दी थी.


यह भी पढ़ें-


Golden Globes: गोल्डेन गाउन में दिखा PC का जलवा, प्रेजेंट किया बेस्ट टीवी एक्टर का अवॉर्ड


गोल्डन ग्लोब अवार्ड में ‘ला ला लैंड’ का जादू छाया रहा, जीते कुल सात अवॉर्ड


Golden Globes: सात अवॉर्ड जीतकर फिल्म 'ला ला लैंड' ने बना दिया नया रिकॉर्ड


स्ट्रीप ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था लेकिन उनकी यह हरकत अपना काम कर गई. जब मैंने उसे देखा तो मेरा दिल टूट गया. मैं अब भी उसे भुला नहीं पाती क्योंकि वह कोई फिल्म नहीं थी, असली जिंदगी में ऐसा किया गया था. जब कोई सार्वजनिक मंच पर किसी को प्रताड़ित करने के लिए ऐसा करता है तो यह सबके जीवन तक जाता है क्योंकि यह दूसरों को ऐसा ही करने की एक तरह से अनुमति दे देता है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अपमान दरअसल अपमान को ही आमंत्रित करता है, हिंसा दरअसल हिंसा को भड़काती है. जब ताकतवर लोग दूसरों को प्रताड़ित करने के लिए अपने पद का दुरूपयोग करते हैं तो यह हम सबकी हार होती है.’’ अभिनेत्री ने प्रेस से ट्रंप के सामने डटकर खड़े होने को कहा.


उन्होंने पत्रकारों के लिए कहा, ‘‘हमें ऐसा प्रेस चाहिए जो सत्ताधारियों को जवाबदेह ठहराए, हर उल्लंघन के लिए उन्हें सामने खड़ा करे. आगे बढ़ने के लिए हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है और सच्चाई की सुरक्षा के लिए उन्हें हमारी जरूरत पड़ने वाली है.’’


स्ट्रीप (67) ने दिवंगत कैरी फिशर के कथन के साथ अपना भाषण खत्म किया. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मेरी दोस्त, दिवंगत प्रिंसेस लिया ने मुझसे कहा था, ‘अपने टूटे हुए दिल को कला की शक्ल दे दो.’’’