बाॅलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति निक जोनस ने आखिर यह खुलासा कर दिया है कि वह मेट गाला 2022 को इस साल क्यों नहीं अटैंड कर पा रहे हैं. दरअसल प्रियंका और निक इसी साल जनवरी में पैरेंट्स बने हैं. जाहिर सी बात है कि उनकी बच्ची अभी काफी छोटी है, यही कारण है कि उन्होंने अपने लंदन के घर से ही बच्ची के साथ इस शो को देखने की योजना बनाई है. वहीं, निक के भाई और प्रियंका की जेठानी 2 मई को न्यूयाॅर्क में आयोजित मेट गाला में कई हाॅलीवुड सेलेब्स के साथ इस इवेंट मे पहुंचे.
''गेम ऑफ थ्रोन्स'' फेम सोफी टर्नर और उनके पति जो जोनास ने भी इस इवेंट में शिरकत की. प्रेग्नेंसी में सोफी टर्नर ब्लैक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. सोफी और जोनस ने मेट गाला के लुई विताॅन का स्टाइलिश आउटफिट कैरी किया था. जहां जो जोनासा व्हाइट टक्स में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे थे तो वहीं, सोफी टर्नर ने ब्लैक गाउन के साथ प्लेटफाॅर्म हिल कैरी किया. सोफी टर्नर ने साथ ब्राइट रेड लिपस्टिक के साथ एक ड्रामेटिक लुक कैरी किया. हालांकी इस लुक में भी वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। हालांकि उनके फैंस को सोफी टर्नर का लुक कुछ खास पसंद नहीं आया. वहीं, कुछ यूजर्स ने उनके इस आउटफिट पर बेकार कमेंट किए हैं, तो वहीं कुछ ने उन्हें काॅम्पलीमेंट भी दिया है.
आपको बतादें कि मेट गाला के साल 2018 के इवेंट में निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था.