Met Gala 2023: हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला (Met Gala) इवेंट की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार 1 मई को मेट गाला 2023 इवेंट सेलिब्रेट किया जाएगा. अगर आप भी इस शानदार इवेंट को देखने की चाह रखते हैं तो घर बैठे इसका पूरा मजा ले सकते हैं. इस इवेंट में हॉलीवुड (Hollywood) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक कई बड़े सितारे इसका हिस्सा बनेंगे.


कार्ल लेगरफेल्ड को दिया जाएगा ऑनर


इस साल मेट गाला 2023 न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इस साल के इवेंट की लेट जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड (Karl Lagerfeld) को ऑनर करेगी. हर बार की तरह इस साल भी एम्पलॉयज, सेलिब्रिटीज, फैशन मोगुल और कुछ हस्तियां इवेन्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.


ये होगी इवेन्ट की थीम


मेट गाला 2023 की थीम को कार्ल के ऑनर में ड्रेस कोड के साथ 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' के रूप में डब किया गया है.' इसके साथ इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि नाओमी कैंपबेल, लिली-रोज डेप और कारा डेलेविंगने के साथ लेगरफेल्ड के कई मसेस इस इवेन्ट में हिस्सा लेंगे.


इस इवेन्ट का यहां ले सकते हैं मजा


ये इवेन्ट 1 मई 2023 को शाम में ऑर्गनाइज किया जाएगा. आपको बता दें कि इस साल मेट गाला को वोग ऑफिशियली लाइव स्ट्रीम होस्ट करेगा. मेट गाला 2023 को देखने की चाह रखने वाले दर्शक इसे वोग की वेबसाइट पर शाम 6:30 बजे से इसका मजा लेना शुरु कर सकते हैं. व्यूअर्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते हैं.


ये बॉलीवुड सितारे होंगे शामिल


मशहूर हॉलीवुड सितारों के साथ मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में बॉलीवुड की भी बहुत ही शानदार अदाकारा मानी जाने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शामिल होंगी. आपको बता दें कि दोनों एक्ट्रेसेसे ने इस इवेन्ट में रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है.


'दहाड़' फेम सोनाक्षी सिन्हा की ये रही टॉप मूवीज, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय