मुंबई: #MeToo कैम्पेन के तहत एक के बाद एक हो रहे बड़े खुलासों से बॉलीवुड सबसे ज़्यादा प्रभावित होता नज़र आ रहा है. हाल ही में हिंदी सिनेमा के शो मैन सुभाष घई पर एक अनजान लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अब केट शर्मा नाम की अभिनेत्री सुभाष घई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के साथ सामने आई हैं और उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज करवा दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह शिकायत शनिवार की रात वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन-9, परमजीत सिंह दहिया ने कहा, "हमें उनसे एक लिखित शिकायत मिली है और इस मामले की जांच चल रही है." अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि सुभाष घई ने अगस्त में उसे अपने घर पर बुलाया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.
शिकायत में कहा गया है, "उन्होंने (घई) मुझे छह अगस्त को अपने घर पर बुलाया. वहां लगभग पांच से छह लोग थे. उन्होंने मुझसे पीठ और सिर की मालिश करने के लिए कहा. मेरे लिए यह चौंकाने वाली घटना थी, लेकिन 73 साल के व्यक्ति के सम्मान के कारण मैंने तीन से पांच मिनट तक उनके सिर की मालिश की और इसके बाद अपने हाथ धोने के लिए मैं वॉशरूम चली गई."
इसमें कहा गया है कि घई इसके बाद उसके पीछे वॉशरूम तक आ गये और उसे एक दूसरे कमरे में ले गये. उन्होंने कहा कि वह उससे कुछ बात करना चाहते हैं. शिकायत में कहा गया है, "उन्होंने मुझे करीब आने के लिए कहा, मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश की."
अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि मैंने घई से कहा कि मैं जाना चाहती हूं, लेकिन फिल्म निर्माता ने उसे धमकी दी कि अगर वह गई तो वह उसे फिल्म में लॉन्च नहीं करेंगे. शिकायत में कहा गया है, "उन्होंने मुझसे कहा. जा के दिखा. तुम कहीं नहीं जाओगी और पूरी रात मेरे साथ रहोगी. नहीं तो मैं तुम्हे लॉन्च नहीं करूंगा और तुम्हें स्टार नहीं बनाऊंगा."
सुभाष घई ने किया आरोपों का खंडन
अभिनेत्री ने कहा कि वह इस घटना से चार से पांच महीने पहले से सुभाष घई को जानती थी. उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे पार्टियों के लिए अपने घर बुलाया और एक फिल्म में मुझे लॉन्च करने का वादा किया." हाल में लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्विटर पर एक महिला के साथ निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स साझा किये थे जिसमें घई के खिलाफ रेप के आरोप लगाये गये थे.
सुभाष घई ने इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि, "यह दुखद है कि किसी की भी छवि को धूमिल करना एक फैशन बन गया है. मैं इस तरह के झूठे आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं."
सुभाष घई के अलावा इन पर भी लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें:
#MeToo: अध्ययन सुमन ने सुनाई अपनी आपबीती, कंगना रनौत बोलीं- उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा
#MeToo: किरण खेर ने कहा, हर संस्थान विशाखा गाइडलाइंस का पालन करे