#MeToo पर सुजैन खान की दो टूक, कहा- बहुत से आरोप झूठे, इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है
इंटीरियर डिजाइनर और इंटरप्रेन्योर सुजैन खान ने 'मीटू' कैंपेन पर बोलते हुए कहा की इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. महिलाओं को बिना किसी कानूनी सबूत के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए.
मुंबई: देश भर में महिलाएं 'मीटू' कैंपेन में सामने आकर अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बोल रही हैं. इन खुलासों के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक के कई नामी गिरामी चेहरों के ऊपर सवाल खड़े हुए हैं. इन सब के बीच इंटीरियर डिजाइनर और इंटरप्रेन्योर सुजैन खान ने 'मीटू' कैंपेन पर अपना रुख रखते हुए कहा कि महिलाओं को बिना किसी कानूनी सबूत के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए. सुज़ैन ने ये बात अपनी बहन फाराह खान के नए कलेक्शन के लॉन्च के मौके पर कही.
इस दौरान उनके साथ भाग्यश्री पटवर्धन-दसानी, फरदीन खान, जाएद खान और कनिका कपूर भी मौजूद थे. 'मीटू' कैंपन पर सुजैन ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से करना चाहिए.
बहुत से आरोप झूठे हैं इसका गलग इस्तेमाल भी हो रहा है
उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती, लेकिन मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं." उन्होंने कहा, "वे इस मंच का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगी तो अच्छी चीजें हो सकती हैं. उन्हें बिना किसी प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए."ये भी पढ़ें:
अब आलोकनाथ पर सामने आईं हिमानी शिवपुरी, कहा- शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस गये थे...
भाई साजिद पर लगें यौन उत्पीड़न के आरोपों पर फराह खान- उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
महिलाओं का सामने आकर अनुभव साझा करना हिम्मत की बात: रितेश देशमुख
भूषण कुमार ने यौन शोषण के आरोप खारिज करते हुए कहा, ‘मैं चिंतित और दुखी हूं’
MeToo: साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले फरहान अख्तर- उसे प्रायश्चित करना होगा
MeToo: अक्षय के विरोध के बाद साजिद ने छोड़ी Housefull 4, कहा- सच्चाई सामने आकर रहेगी