दीपिका पादुकोण के एक इंप्लाई पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. जिसके बाद दीपिका ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' के ट्रस्टी अनिर्बान दास ब्लाह पर शोषण का आरोप लगा था. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. दीपिका के फाउंडेशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फाउंडेशन किसी भी प्रकार के शोषण को समर्थन नहीं करेगा.


उन्होंने लिखा, 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' सेक्शुअल हैरेसमैंट और महिलाओं के सम्मान मामले में जीरो टॉलेरेंस पॉलिसी का पालन करता है. ऑर्गेनाइजेशन की महिलाओं के साथ-साथ सभी को काम करने के लिए सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे ट्रस्टी अनिर्बान दास ब्लाह पर लगे शोषण के आरोप के बाद उनसे इस्तीफा ले लिया है. इसके बाद उनसे सभी अथॉरिटी वापस ले ली गई हैं. अब वो इस फाउंडेशन का हिस्सा नहीं. फाउंडेशन पीड़ित का समर्थन करता है.


 





KWAN से भी बाहर हुए अनिर्बान दास


यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद क्वान एंटरटेनमेंट के संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह को कंपनी से अलग होने को कहा गया है. अनिर्बान दास टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रमुख हैं, जो बॉलीवुड सितारों के साथ काम करती है.


‘मिड-डे’ समाचार पत्र ने अपनी एक खबर में बताया कि चार महिलाओं ने ब्लाह पर यौन उतपीड़न के आरोप लगाए थे. महिलाओं ने अखबार से अपनी पहचान उजागर नहीं करने का आग्रह किया है.


‘क्वान’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘मिड-डे’ में 16 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित हुए लेख के मद्देनजर हमने अनिर्बान दास ब्लाह को ‘क्वान’ , उसकी सहायक कपंनियों की अपनी जिम्मेदारियों, गतिविधियों और सेवाओं से तत्काल हटने को कहा गया है.’’ कंपनी ने कहा कि उनके पास यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए समिति है जिसे शिकायतें भेजी जा सकती हैं.