मुंबई: अभिनेत्री किरण खेर का कहना है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकने के लिए हर संस्थान को विशाखा गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. अभिनेत्री किरण खेर ने टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टेलेंट' सीजन 8 में साथी जज मलाइका अरोड़ा और करण जौहर के साथ संवादादाताओं से यह बात कही.
'मी टू' अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण खेर ने कहा, "यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है. इस तरह की चीजें मीडिया हाउसेज, कॉरपोरेट ऑफिसेज, स्कूल- कॉलेज, गांवों और शहरों में हो रही हैं."
उन्होंने कहा, "विशाखा गाइडलाइंस नामक एक कानून है. इसे हर संस्थान में लागू करना जरूरी है, फिर चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई ऑफिस. हर प्रोडक्शन हाउस को इसका पालन करना चाहिए." किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद भी हैं.
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें:
#MeToo: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर का नार्को और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की
#MeToo कैम्पेन पर स्वरा भास्कर ने कहा, आपबीती बताने वाली महिलाएं काबिल-ए-तारीफ हैं
#MeToo अभियान पर ज्वेलरी डिज़ाइनर फराह खान बोलीं, सच को बढ़ा-चढ़ाकर न पेश किया जाए
#MeToo: रचेल वाईट ने साजिद खान पर लगाए संगीन इल्ज़ाम, कहा- झूठ बोलकर घर बुलाया और टॉप उतारने को कहा
#MeToo पर सुजैन खान की दो टूक, कहा- बहुत से आरोप झूठे, इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है