#MeToo: आरोप साबित हुए तो दोषियों संग काम नहीं करेंगी जोया, कोंकणा, किरण राव समेत ये 11 महिला निर्देशक
कोंकणा सेना शर्मा, नंदिता दास, मेघना गुलजार, गौरी शिंदे, किरण राव, रीमा कागती और जोया अख्तर जैसी 11 महिला निर्देशकों ने ये फैसला लिया है कि आरोप साबित होने वाले लोगों के साथ वो कभी भी काम नहीं करेंगी.
मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से महिला फिल्मकारों ने यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करने वाले लोगों का समर्थन करने और दोषी साबित होने वाले किसी के साथ भी काम नहीं करने का फैसला किया है. कोंकणा सेना शर्मा, नंदिता दास, मेघना गुलजार, गौरी शिंदे, किरण राव, रीमा कागती और जोया अख्तर जैसी कई निर्देशक उन 11 महिला फिल्म निर्माताओं में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के मी टू अभियान को अपना समर्थन देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.
निर्देशकों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है,‘‘महिला और फिल्म निर्माताओं के रूप में, हमने #मीटू इंडिया अभियान को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. हम उन महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं जो यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ आगे आई हैं.’’
बयान में कहा गया,‘‘ हम कार्यस्थल में सभी के लिए एक सुरक्षित और समान वातावरण बनाने में मदद के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यहां हैं. हमने दोष साबित होने वाले लोगों के साथ काम न करने का भी फैसला किया है. हम इंडस्ट्री में अपने सभी सहकर्मियों से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करते हैं.’’
#metooindia pic.twitter.com/19a6Duj6IR
— Konkona Sensharma (@konkonas) October 14, 2018
महिला फिल्म निर्माताओं की इस सूची में अलंकृता श्रीवास्तव, नित्या मेहरा, रूचि नारायण और सोनाली बोस जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में मीटू कैम्पेन को नई पहचान मिली है. तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इन खुलासों से हिंदी सिनेमा में हडकंप मच गया है.
ये भी पढ़ें:
#MeToo अभियान पर ज्वेलरी डिज़ाइनर फराह खान बोलीं, सच को बढ़ा-चढ़ाकर न पेश किया जाए
#MeToo: रचेल वाईट ने साजिद खान पर लगाए संगीन इल्ज़ाम, कहा- झूठ बोलकर घर बुलाया और टॉप उतारने को कहा
#MeToo पर सुजैन खान की दो टूक, कहा- बहुत से आरोप झूठे, इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है
#MeToo : साजिद खान ने मुझे घर बुलाकर कपड़े उतारने के लिए कहा : सिमरन कौर सूरी
#MeToo: कोर्ट पहुंचे आलोक नाथ, सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच की मांग की