मुंबई: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे लव रंजन के समर्थन में आते हुए अदाकारा नुसरत भरूचा ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि निर्देशक की वजह से वह असहज हुई हों. निर्देशक लव रंजन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं अदाकारा भरूचा ने शनिवार को कहा कि हाल में जिस तरह की छवि उनके बारे में बनाई गई है, वह उस तरह के नहीं हैं.


एक अखबार के साथ इंटरव्यू में गुमनाम अदाकारा ने कहा है कि ‘प्यार का पंचनामा’ के ऑडिशन पर बुलाए जाने के दौरान रंजन ने उन्हें अपना अंत: वस्त्र उतारने को कहा था. ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘आकाशवाणी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में रंजन के साथ काम कर चुकीं भरूचा ने ट्विटर पर एक लंबे पत्र में निर्देशक का बचाव किया.


भरूचा ने लुक टेस्ट के लिए रंजन के साथ मुलाकात के अपने अनुभवों को याद किया है. उस दौरान उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि फिल्म में तीन महिला चरित्र के लिए आम भारतीय नारी से लेकर उन्हें आकर्षक किरदार, सब तरह का फोटो शूट करना होगा.


भरूचा ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि फिल्म में बिकनी वाला और एक अंतरंग चुंबन का भी दृश्य होगा. इसलिए, अगर वह कर सकती हैं तो वह वापस आएं. अगर मैं नहीं करती तो भी चलता और भविष्य में किसी और चीज पर साथ काम करते.’’


भरूचा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ चर्चा की और फिल्म निर्माताओं की तरफ से दिखाई गयी ईमानदारी की सराहना की. अदाकारा ने कहा कि असल में उन्होंने किसी भी गलत के खिलाफ आवाज उठाने का उन्हें साहस दिया.



इन कलाकारों  पर लग चुके हैं आरोप


गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर इल्ज़ाम लगाए जाने के बाद से #MeToo कैम्पेन ने सही मायने में भारत में दस्तक दी. तनुश्री के बाद एक एक कर कई बड़े सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा चुके हैं. इनमें सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं. हालांकि कई कलाकारों ने आगे आकर खुद पर लगाए गए इल्ज़ामों के गलत बताया है. वहीं कई लोगों  ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.


ये भी पढ़ें:


#MeToo कैम्पेन पर सैफ अली खान ने कहा- 25 साल पहले मेरा भी उत्पीड़न हुआ था, मैं उनके दर्द को समझता हूं 


#MeToo: आरोप साबित हुए तो दोषियों संग काम नहीं करेंगी जोया, कोंकणा, किरण राव समेत ये 11 महिला निर्देशक

#MeToo: अध्ययन सुमन ने सुनाई अपनी आपबीती, कंगना रनौत बोलीं- उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा

#MeToo: किरण खेर ने कहा, हर संस्थान विशाखा गाइडलाइंस का पालन करे

#MeToo: साजिद खान पर बोलीं बिपाशा बसु- सेट पर खुले तौर पर अश्लील बातें करते थे 

#MeToo: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर का नार्को और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की