नई दिल्ली: बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता से शुरू हुए #MeToo मूवमेंट के जरिए देश भर में महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. अब इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन का नाम भी जुड़ गया है. श्रुति ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए इस बारे में बताया है. श्रुति ने इस पोस्ट में फिल्म की शूटिंग से पहले को स्टार एक्टर अर्जुन सरजा पर गलत ढंग से छूने और आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है.


श्रुति हरिहरन ने एक काफी लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें चार पन्ने हैं. उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में काफी डीटेल से बताया है. श्रुति ने बताया है कि शूटिंग से पहले रिहर्सल के दौरान एक्टर ने उन्हें गले गलाया और उनकी कमर पर ऊपर से नीचे तक गलत तरीके से हाथ फिराया. इसमें उनकी जरा भी सहमति नहीं थी.


#MeToo: अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, 'मेरी स्कर्ट उठाई अपनी पैंट नीचे की आर फिर...'





श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं हैरान थी. मैं अपने किरदार को परदे पर उकेरना चाहती थी लेकिन ये मुझे जरा भी पसंद नहीं आया और पूरी तरह से गलत महसूस हो रहा था. मुझे उनकी हरकत बहुत घटिया लगी और बहुत गुस्सा आया क्योंकि मैं नहीं समझ पा रही थी कि उस वक्त उनसे क्या कहूं"


#MeToo: 'सेक्रेड गेम्स' फेम एलनाज नौरोजी ने विपुल शाह पर लगाए आरोप, बताया बार-बार ऑडिशन के लिए बुलाते थे फिर...


इसके आगे श्रुति ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने इस घटना के बारे में अपनी मेकअप टीम को बताया. उन्होंने बताया कि यह सब तकरीबन 50 लोगों के सामने हुआ था. एक्ट्रेस ने लिखा कि वह वहां रहकर अर्जुन के बर्ताव को बर्दाश्त करने की बजाए उनसे दूर रहना चाहती थी.


सपना पब्बी ने बताई आपबीती- डायरेक्टर ने ऐसी ब्रा पहनने को किया मजबूर जिसमें.. फिर देखकर हंसता रहा


श्रुति ने अपने लेटर में यह भी बताया कि वह अब इस बारे में बात क्यों करना चाहती हैं. उन्होंने लिखा, "अर्जुन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किस तरह वह उस बारीक लाइन को क्रॉस नहीं करें जो दो कलाकारों के बीच होती है और किसी को असहज महसूस कराने के लिए अपनी पोजीशन और पावर का गलत इस्तेमाल नहीं करें." बता दें कि श्रुति साउथ फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. ये मूल रुप से केरल की रहने वाली हैं. श्रुति अभिनेत्री के साथ-साथ डांसर और डायरेक्टर भी हैं.