मुंबई: फिल्म ‘हमशकल्स’ में साजिद खान के निर्देशन में काम कर चुके अभिनेता सैफ अली खान ने साजिद पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अपनी राय ज़ाहिर की है. एक लीडिंग न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए सैफ ने कहा कि उन्होंने साजिद खान के गलत व्यवहार को खुद कभी नहीं देखा है. हालांकि सैफ ने उन लड़कियों की हिम्मत की भी दाद दी है जो इस तरह से यौन उत्पीड़न करने वालों का खुले तौर पर नाम ले रही हैं और उन्हें बेनकाब कर रही हैं.
सैफ अली खान ने पोर्टल से बात करते हुए कहा, “मैंने इस तरह की किसी चीज़ को कभी नोटिस नहीं किया. हालांकि मुझे लगता है कि इस पहले की हम इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दें हमें पहले इसे सुनना चाहिए. लोगों को बोलने दीजिए. इन चीज़ों के बारे में बोलने के लिए बहुत हिम्मत की ज़रूरत होती है. पहले हमें सारी चीजें जान लेने दीजिए, फिर हम उसी के हिसाब से अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
आपको बता दें कि भारत में इस वक्त मीटू कैम्पेन अपने गोल्डन दौर से गुज़र रहा है. इस कैम्पेन के तहत कई महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को दुनिया के साथ शेयर कर रही हैं. बॉलीवुड में इस कैम्पेन का असर सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है. अब तक नाना पाटेकर, विकास बहल, कैलाश खेर और सुभाष घई जैसे कई दिग्गज लोगों पर इस मीटू कैम्पेन के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इन सब में एक नाम साजिद खान का है. उनपर भी मंदाना करीमी समेत कई लड़कियों ने सैक्शुअलर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं.
सैफ अली खान ने उन लड़कियों की हिम्मत की तारीफ की है जो अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं. सैफ ने कहा, “मुझे लगता है बहुत सी महिलाओं के साथ बहुत सी भयानक घटनाएं हुई हैं. उनमें से बेहद बहादुर महिलाएं बाहर आकर मोलेस्ट और हैरेस करने वालों के नाम उजागर कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों के रवैये में बड़ा बदलाव आएगा कि महिलाओं के लिए क्या सही है और क्या सही नहीं है. हमें इस बात को लेकर भी सावधान रहने की ज़रूरत है कि हम तुरंत प्रतिक्रियाएं न देने लगें. हमें सुनने, सबकुछ समाहित करने और फिर फैसला करने की ज़रूरत है कि क्या चीज़ सही है जिसे करना है.”
आपको बता दें कि जब अक्षय कुमार को साजिद पर लगे आरोपों का पता चला तो उन्होंने फिल्म की शूटिंग को रोकने की बात कहते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “'मैं कल रात ही देश वापस लौटा हूं. इन सब खबरों के बारे में पढ़कर बहुत बुरा लगा. मैंने प्रोड्यूर्सस से रिक्वेस्ट की है कि वो फिल्म 'हाउसफुल 4 ' की शूटिंग तब तक के लिए रोक दें जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. ये एक ऐसा मामला है जिसपर सीधे एक्शन लिया जाना चाहिए. मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं कर सकता जो किसी भी प्रकार के शोषण में शामिल हो. पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए.''
अक्षय कुमार के इस कदम के बाद साजिद खान ने खुद को फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से अलग कर लिया था. उन्होंने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “मेरे खिलाफ लगे आरोपों और मेरे परिवार, मेरे प्रोड्यूसर और हाउसफुल 4 के स्टार्स के द्वारा मेरे ऊपर बनाए जा रहे प्रेशर के बाद ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि मैं फिल्म की डायरेक्टर की पोस्ट छोड़ दूं. जब तक मैं अपनी बेगुनाही साबित न कर दूं तब तक मैं मीडिया के दोस्तों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो कृपया अपना फैसला न सुनाएं. आरोप की बिनाह पर किसी को जज न किया जाए.”
ये भी पढ़ें:
अब आलोकनाथ पर सामने आईं हिमानी शिवपुरी, कहा- शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस गये थे...
भाई साजिद पर लगें यौन उत्पीड़न के आरोपों पर फराह खान- उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
महिलाओं का सामने आकर अनुभव साझा करना हिम्मत की बात: रितेश देशमुख
भूषण कुमार ने यौन शोषण के आरोप खारिज करते हुए कहा, ‘मैं चिंतित और दुखी हूं’
MeToo: साजिद खान पर लगे आरोपों पर बोले फरहान अख्तर- उसे प्रायश्चित करना होगा
MeToo: अक्षय के विरोध के बाद साजिद ने छोड़ी Housefull 4, कहा- सच्चाई सामने आकर रहेगी