मुंबई: मशहूर गायक और कंपोज़र अनु मलिक पर #MeToo के तहत कुछ लड़कियों ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए, जिसके बाद सोनी टीवी ने उन्हें इंडियन आइडल के जज के पद से हटा दिया है. सोनी टीवी के इस कदम पर आरोप लगाने वाली लड़कियों में से एक श्वेता पंडित ने खुशी ज़ाहिर की है.


गायक श्वेता पंडित ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, “अगर ये सच है तो मैं MeToo का सपोर्ट करने के लिए सोनी टीवी और इंडियन आइडल के मेकर्स की सराहना करती हूं. भारत को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने और काम की नैतिकता और काम करने की जगहों पर महिलाओं की इज़्जत करने की ज़रूरत है. सरवाइवर्स को सपोर्ट करना इस तरह के बदलावों की शुरुआत है. अभी हमें बहुत कुछ करना है.”


आपको बता दें कि अनु मलिक पर कई लड़कियों ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं, जिनमें सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित भी शामिल हैं. हालांकि अनु मलिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है. श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर आरोप लगाया था कि कैसे जब वो‌ महज 15 साल की थीं, तो एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अनु मलिक ने उन्हें किस करने को कहा था.






यही नहीं दो और अज्ञात महिलाओं ने भी अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मीड-डे के जरिए दोनों महिलाओं ने कंपोजर अनु मलिक पर उत्पीड़न और हमला करने के आरोप लगाया.


पहली महिला का आरोप


90 के दशक की सिंगर ने बताया है कि कैसे अनु मलिक उन्हें गलत तरीके से छूते थे. महिला का कहना है कि वो 1990 में अनु मलिक से महबूब स्टूडियो में मिली थीं, जहां वो अपना एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. इस मुलाकात के दौरान अनु मलिक ने अपने शरीर को महिला के शरीर से रगड़ा. अनु मलिक के इस व्यवहार पर जब महिला काफी हैरान हो गईं तो उन्होंने तुरन्त माफी मांग ली.


इतना ही नहीं इस महिला ने मिड डे बातचीत के दौरान ये भी बताया कि इस वाकये के कुछ दिनों बाद जब वो अनु मलिक के साथ मिलकर किसी फंड के लिए पैसा जमा करने का काम कर रही थीं. इस सिलसिले में वो अनु मलिक से मुलाकात करने के लिए अपनी एक दोस्त के साथ उनके घर गईं. इस दौरान अनु ने उन्हें अपनी पत्नी और बेटी से मिलवाया. महिला ने बताया कि इसके कुछ दिनों बाद अनु ने उन्हें अपने घर पर बुलाया. इस बार वो अकेले ही अनु के घर पहुंचीं.


इसके आगे महिला ने बताया कि कुछ देर की बातचीत और चर्चा के बाद वो दोनों लॉन्ज में गए जहां अनु उनके पास बैठ गए. इस दौरान उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. महिला ने बताया कि लॉन्ज में अनु ने उनकी स्कर्ट उठाई और अपने पैंट्स नीचे की. इस दौरान दरवाजे की घंटी बजी और महिला खुद को अनु से बचाने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान अनु ने उन्हें पकड़ लिया और माफी मांगने लगे और कहने लगे कि वो बहुत भावुक हैं. महिला ने बताया है कि अनु ने उनसे कहा कि वो किसी को इस बारे में न बताएं क्योंकि कोई भी उन पर भरोसा नहीं करेगा. इसके साथ ही अनु ने महिला को पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी.


दूसरी महिला का आरोप


वहीं दूसरी महिला की बात करें तो ये सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं. ऐसे में उन्हें रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 10 में भाग लेने के लिए अप्रोच किया गया. इस शो को अनु मलिक, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जज करते हैं. इस महिला ने बताया कि उनके पास शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर आया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि शो के एक जज अनु मलिक हैं, जिन्होंने उन्हें सात साल पहले सेक्शुअली हैरेस किया था.


इस महिला ने बताया है कि वो अपने स्ट्रगल के दिनों में अनु मलिक से मिली थीं. गोरेगांव स्थित सहारा स्टूडियो में जब वो दूसरी बार अनु मलिक से मिलीं तो अनु मलिक ने उनसे पूछा कि क्या उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है. जब महिला ने मना किया कि उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं हैं तो अनु ने उनसे कहा कि फिर तो वो काफी अकेली हैं. महिला ने बताया कि इसके बाद अनु ने उन्हें कहा कि जब वो उनसे अगली बार मिले तो शिफॉन की साड़ी पहने.


इस वाकया के बारे में बात करते हुए इस महिला ने बताया कि जब वो वहां से जाने की कोशिश कर रही थी तो अनु ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और गले लगा लिया और अपने हाथ महिला के शरीर पर फेरने लगे. उन्होंने बताया कि वो इस दौरान साउंड प्रूफ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में थे जिसके कारण वो चिल्ला भी नहीं पा रही थीं. महिला ने अनु को दूर धक्का दिया. इसपर अनु ने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं, मैं एक संवेदनशील व्यक्ति हूं."