नई दिल्ली: सोना महापात्रा ने कैलाश खेर के बाद अब म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने अनु मलिक को एक सीरियल सेक्सुअल प्रेडेटर बताया है. सोना महापात्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया है कि अनु मलिक ने सोना के पति के सामने ही उनके लिए माल जैसे शब्दों का प्रयोग किया.
सोना ने कहा कि मैं साल 2006 में पहली बार अनु मलिक से मिली थी. उस वक्त मैं राम (सोना के पति) दोनों साथ में उनसे मिले थे हम MTV लिकरा अवॉर्ड नाइट के लिए रिहर्सल करने वाले थे. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं और राम शादीशुदा हैं. जैसे ही मैं वॉशरूम गईं उन्होंने राम से कहा 'क्या माल है समपथ'.
इतना ही नहीं सोना ने आरोप लगाया है कि अनु मलिक यहीं नहीं रुके बल्कि वो अक्सर मुझे कॉल किया किया करते थे. इतना ही नहीं सोना ने आरोप लगाया है कि अनु मलिक यहीं नहीं रुके बल्कि वो अक्सर मुझे कॉल किया किया करते थे. जब मैं फोन उठाती थी तो वो मुझसे अजीब - अजीब बातें करते थे लेकिन एक वक्त के बाद मैंने उनके कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया. मुझे लगा कि इसे बर्दाश्त करने कोई जरूरत नहीं है.
कैलाश खेर पर लगाए थे आरोप
सोना ने आरोप लगाया, 'इस शख्स की बेशर्मी की हद ये है कि ये खुद को सिंपल बताता है. संगीत के लिए खुद को समर्पित बताता है, और उपर से खुद को भूलने की बीमारी की बात तक कहता है. अगर इसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की है तो इसका मतलब इसके लिए तो ये आम बात है. मैं इन दो महिलाओं की ही नहीं बल्कि ये दावे के साथ कह सकती हूं कि कैलाश ने ऐसा और भी न जाने कितनी ही महिलाओं के साथ किया होगा.'