एक्सप्लोरर
Advertisement
MeToo: स्वरा भास्कर ने किया खुलासा , कहा- निर्देशक ने किया था यौन उत्पीड़न
स्वरा भास्कर का कहना है कि एक निर्देशक ने उनका यौन उत्पीड़न किया और इस बात को समझने में उन्हें 6-8 साल लग गए. अभिनेत्री ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि वर्कप्लेस पर उनका यौन उत्पीड़न हुआ था और उनका शोषण करने वाला व्यक्ति एक निर्देशक था.
स्वरा भास्कर का कहना है कि एक निर्देशक ने उनका यौन उत्पीड़न किया और इस बात को समझने में उन्हें 6-8 साल लग गए. अभिनेत्री ने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि वर्कप्लेस पर उनका यौन उत्पीड़न हुआ था और उनका शोषण करने वाला व्यक्ति एक निर्देशक था.
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यह महसूस करने में 6-8 साल लग गए. जब मैंने किसी और को इस इस तरह के खराब अनुभव के बारे में एक पैनल में बात करते हुए सुना तब जाकर मुझे इसका अहसास हुआ कि मेरे साथ तीन साल पहले जो हुआ था वह यौन उत्पीड़न था.'
#MeToo कैम्पेन पर स्वरा भास्कर ने कहा, आपबीती बताने वाली महिलाएं काबिल-ए-तारीफ हैं
अभिनेत्री का कहना है कि लड़कियों को यौन उत्पीड़न वाले व्यवहार को पहचानने की शिक्षा नहीं दी जाती है. प्राइव एचडी पर हार्वे वाइंस्टीन के जीवन पर आयोजित एक पैनल चर्चा में भास्कर बोल रही थीं. अभिनेत्री दिया मिर्जा, आनंद पटवर्धन भी इस चर्चा में शामिल थे.
सोशल मीडिया पर औरतें भी उतने ही अच्छे ढंग से गालियां दे रही हैं जितने मर्द: स्वरा भास्कर
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर की बहद करीबी दोस्त सोनम कपूर ने भी इस बात की ओर इशारा किया था. सोनम ने कहा था कि उनकी दो बेहद खास दोस्तों को इसका सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने इसे लेकर किसी से कोई शिकायत नहीं की. उनकी एक और फ्रेंड के साथ भी ऐसा ही हुआ और इसके खिलाफ आवाज उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती कि उन्हें हमेशा एक पीड़िता की नजर से देखा जाए. इसलिए वो इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाईं.
नोट - ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion