एक्सप्लोरर
MeToo:सुहेल सेठ पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- अपने घर ले जाकर की जबरदस्ती की कोशिश
MeToo: लेखक और फिल्मकार सुहेल सेठ पर नताशजा राठौर नाम की महिला ने कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए उनके खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनसे एक पार्टी में मिली थी.
![MeToo:सुहेल सेठ पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- अपने घर ले जाकर की जबरदस्ती की कोशिश Metoo women accuses suhel seth over sexual harassment, Metoo india MeToo:सुहेल सेठ पर महिला ने लगाए आरोप, कहा- अपने घर ले जाकर की जबरदस्ती की कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/11112854/suhel-seth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मीटू मूवमेंट के तहत अब सेलिब्रिटी कंसलटेंट और फिल्ममेकर सुहेल सेठ का नाम सामने आया है. नताशजा राठौर नाम की महिला ने कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए उनके खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनसे एक पार्टी में मिली थी.
नताशजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मैं उनसे एक पार्टी में मिली जहां मेरे बॉस ने मुझे सुहेल से हाय करने को कहा. सुहेल ने मुझे बाद में कनॉट प्लेस में आईस्क्रीम ट्रीट के लिए बुलाया, मैंने पहले दो बार मना किया लेकिन बाद में उनके बार-बार कहने पर मैंने हां कर दी और उनकी गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद वो मुझे जनपथ न ले जाकर अपने घर ले गया.''
नताशजा ने ट्विटर पर एक के बाद व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं. इन स्क्रीन शॉट्स में वो सुहेल सेठ से को बताती दिख रही हैं कि उस रात क्या हुआ था तुम्हें याद है. महिला अपनी चैट में कहती दिख रही है, ''तुम मुझे जनपथ की जगर अपने घर ले गए. तुमने मुझे वहां एक और ड्रिंक ऑफर की जिससे मैंने इंकार कर दिया.''
उन्होंने लिखा, ''तुम्हें साफ पता चल रहा था कि मैं वहां बिल्कुल भी सहज नही हूं. तुमने मेरी गर्दन पर अपनी जीभ लगाई और मैंने तुम्हें पीछे झटकते हुए कहा था कि अपनी सीमा में रहो. फिर तुमने मेरे कुर्ते में हाथ डाला और मेरी ब्रेस्ट को पकड़ लिया, मैंने विरोध करते हुए तुम्हारा हाथ पीछे झटक दिया. जैसे - तैसे मैंने तुम्हें ये करने से रोका और मैं वॉशरूम चली गई. मैंने अपने मुंह पर पानी मारा और ऐसा बर्ताव किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं. मैंने तुमसे कहा कि मुझे घर छोड़ दो क्योंकि मुझे अगले दिन काम है.'' महिला ने आगे लिखा, ''थैंक्यू उस दिन मेरा रेप न करने के लिए और मुझे मेरे घर छोड़ने के लिए अपना ड्राइवर भेजने के लिए.''Part 1: I am not doing this for publicity. I am not doing this for Money. I am not doing this to malign a person. I am doing this solely to empower other women to directly confront the perpetrator. It’s hard - But it’s about time. This is my #MeToo message to Suhel Seth. pic.twitter.com/h1Z4VCBoq7
— Natashja Rathore (@natashjarathore) October 10, 2018
कौन हैं सुहेल सेठ सुहेल सेठ एक जाने-माने लेखक है, उन्होंने 'गेट टू द टॉप', हाउ टू नेटवर्क : द पार्टी जैसी किताबें लिखी हैं. इसके अवाला वो कुछ फिल्मों में बतौर कलाकर भी नजर आ चुके हैं जिनमें जिंदगी न मिलेगी दोबारा और गुजारिश जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो एक सेलिब्रिटी कंसलटेंट भी हैं.Part 2 : Continued. My #MeToo message to Suhel Seth. pic.twitter.com/tA57NWjyVC
— Natashja Rathore (@natashjarathore) October 10, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नौकरी
जनरल नॉलेज
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)