नताशजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मैं उनसे एक पार्टी में मिली जहां मेरे बॉस ने मुझे सुहेल से हाय करने को कहा. सुहेल ने मुझे बाद में कनॉट प्लेस में आईस्क्रीम ट्रीट के लिए बुलाया, मैंने पहले दो बार मना किया लेकिन बाद में उनके बार-बार कहने पर मैंने हां कर दी और उनकी गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद वो मुझे जनपथ न ले जाकर अपने घर ले गया.''
नताशजा ने ट्विटर पर एक के बाद व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं. इन स्क्रीन शॉट्स में वो सुहेल सेठ से को बताती दिख रही हैं कि उस रात क्या हुआ था तुम्हें याद है. महिला अपनी चैट में कहती दिख रही है, ''तुम मुझे जनपथ की जगर अपने घर ले गए. तुमने मुझे वहां एक और ड्रिंक ऑफर की जिससे मैंने इंकार कर दिया.''
उन्होंने लिखा, ''तुम्हें साफ पता चल रहा था कि मैं वहां बिल्कुल भी सहज नही हूं. तुमने मेरी गर्दन पर अपनी जीभ लगाई और मैंने तुम्हें पीछे झटकते हुए कहा था कि अपनी सीमा में रहो. फिर तुमने मेरे कुर्ते में हाथ डाला और मेरी ब्रेस्ट को पकड़ लिया, मैंने विरोध करते हुए तुम्हारा हाथ पीछे झटक दिया. जैसे - तैसे मैंने तुम्हें ये करने से रोका और मैं वॉशरूम चली गई. मैंने अपने मुंह पर पानी मारा और ऐसा बर्ताव किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं. मैंने तुमसे कहा कि मुझे घर छोड़ दो क्योंकि मुझे अगले दिन काम है.'' महिला ने आगे लिखा, ''थैंक्यू उस दिन मेरा रेप न करने के लिए और मुझे मेरे घर छोड़ने के लिए अपना ड्राइवर भेजने के लिए.''
कौन हैं सुहेल सेठ
सुहेल सेठ एक जाने-माने लेखक है, उन्होंने 'गेट टू द टॉप', हाउ टू नेटवर्क : द पार्टी जैसी किताबें लिखी हैं. इसके अवाला वो कुछ फिल्मों में बतौर कलाकर भी नजर आ चुके हैं जिनमें जिंदगी न मिलेगी दोबारा और गुजारिश जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो एक सेलिब्रिटी कंसलटेंट भी हैं.