लॉस एंजेलिस: अभिनेता माइकल बी. जॉर्डन ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि दर्शक उन्हें अधिकांश भूमिकाओं में मरते हुए देखें. इसी वजह से उन्होंने पहले फिल्म 'फैरेनहाइट 451' से किनारा कर लिया था. जॉर्डन फिल्म में गाय मोंटाग का का किरदार निभा रहे हैं जो रे ब्रैडबरी के 1953 के उपन्यास पर प्रेरित है.
जॉर्डन ने 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' से कहा, "अश्वेत शख्स होने के नाते मैं ऐसे शख्स का किरदार नहीं निभाना चाहता था जो लोगों का दमन करता हो."
उन्होंने कहा, "निर्देशक रामिन बहरानी के साथ बैठकर और यह जानने के बाद कि अभिनेता माइकल शैनन इस फिल्म का हिस्सा बनने होंगे जो एक शानदार कलाकार हैं और साथ ही जब मुझे उनका दृष्टिकोण, विषय और उस संदेश की जानकारी मिली जो वह इस फिल्म से देना चाहते थे मैंने हामी भर दी."
जॉर्डन कहते हैं, "मैं नहीं चाहता था कि दर्शक मुझे हर भूमिका में मरते हुए देखें. और मेरी मां जब भी मुझे स्क्रीन पर मरते हुए देखती हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. मैं एक ऐसी भूमिका निभाना चाहता था जिसमें वह मुझे जीतते हुए देख सकें."