Michael Jackson Birth Anniversary: जमीं पर नाचते और चांद पर चलते थे माइकल जैक्सन, हैरान कर देंगे उनके ये किस्से
Michael Jackson: उनकी जिंदगी में इतने संघर्ष थे कि आम शख्स घबरा जाए. उन्हें ऐसा मुकाम मिला कि दुनिया उनकी दीवानी हो गई. बात हो रही है माइकल जैक्सन की, जिन्होंने आज ही के दिन दुनिया में पहला कदम रखा.
Michael Jackson Unknown Facts: बात डांस की हो या संगीत की, उनका जिक्र जरूर होता है. वह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अगर कोई संगीत के चार आखर पढ़ लेता है तो उसकी तुलना उनसे ही होने लगती है. यकीनन हम बात कर रहे हैं किंग ऑफ पॉप यानी माइकल जैक्सन की, जिन्होंने साल 1958 में आज ही के दिन यानी 29 अगस्त को इस दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको एमजे की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे.
बचपन में जमकर किया संघर्ष
अपनी जिंदगी में माइकल जैक्सन ने शोहरत की बुलंदियां देखीं, लेकिन उससे पहले बचपन में उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. अमेरिका के इंडियाना प्रांत के छोटे से शहर गैरी में जन्मे माइकल जैक्सन अपने पैरेंट्स की आठवीं संतान थे. कम उम्र में ही उन्हें संगीत का चस्का लग गया था. यही वजह रही कि उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप से करियर की शुरुआत कर दी और टैम्बोरिन व बौंगा बजाने लगे. कहा जाता है कि उस वक्त अगर ग्रुप परफॉर्मेंस में माइकल से कोई गलती होती तो उनके पिता उन्हें बेल्ट से पीटते थे. इसका माइकल पर काफी बुरा असर पड़ा था.
आसानी से नहीं मिला मुकाम
संगीत की दुनिया में मुकाम हासिल करने के लिए माइकल जैक्सन को काफी संघर्ष करना पड़ा. दरअसल, उन्होंने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत साल 1971 के दौरान की थी, लेकिन माइकल को कामयाबी हाथोंहाथ नहीं मिली. धीरे-धीरे उनके गाने लोगों की जुबां पर चढ़ने लगे और उन्होंने संगीत की दुनिया में अलग पहचान बना ली. उनका डांसिंग स्टाइल लोगों के दिल में बस गया तो मून वॉक ने हर किसी के होश उड़ा दिए.
नस्लवाद से भी रूबरू हुए माइकल
80 के दौर में माइकल जैक्सन ने कामयाबी का स्वाद चखना शुरू कर दिया था, लेकिन अपने सफर में उन्होंने कई बार नस्लीय टिप्पणियों का भी सामना किया. एक दौर ऐसा भी आया, जब उनके एल्बम बीट इट बिली जीन और थ्रिलर ने नस्लवाद की हर दीवार को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि थ्रिलर उस दौर का बेस्ट सेलिंग एल्बम था.
अपने नाम किए कई रिकॉर्ड और अवॉर्ड
अपने गानों की वजह से माइकल जैक्सन को किंग ऑफ पॉप कहा गया. उन्होंने अपनी जिंदगी में ग्रैमी अवॉर्ड, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड और ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सहित तमाम अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके अलावा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में माइकल जैक्सन के नाम पर 39 रिकॉर्ड दर्ज हैं. 2019 के दौरान फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में पहला नंबर पर रखा गया था.
निजी जिंदगी ने जमकर किया परेशान
संगीत की दुनिया में तो माइकल जैक्सन ने काफी नाम कमाया, लेकिन निजी जिंदगी को लेकर हमेशा जूझते रहे. उन्होंने साल 1994 के दौरान लिसा मेरी प्रिसले से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. इसके बाद माइकल जैक्सन की जिंदगी में उनकी नर्स डेबी रोव की एंट्री हुई. हालांकि, महज दो साल बाद ही यह शादी भी टूट गई.
मौत को लेकर रहस्य आज भी बरकरार
माइकल जैक्सन को अपने शरीर से काफी ज्यादा लगाव था, जिसके चलते वह खुद पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कराते रहते थे. उन्होंने कई बार अपने शरीर की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. लंबी उम्र के लिए 12 डॉक्टरों की टीम रखी थी, जो हर वक्त उनके साथ रहती थी. वहीं, 15 ट्रेनर्स उन्हें योग कराते थे. माइकल ऑक्सीजन के चैंबर में सोते थे और किसी से भी मुलाकात करने से पहले मास्क लगाना और दस्ताने पहनना नहीं भूलते थे. इसके बावजूद 25 जून 2009 के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कहा जाता है कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से माइकल जैक्सन की मौत हुई तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा सर्जरी को इसकी वजह बताते हैं.