Michael Jackson Death: माइकल जैक्सन ने अपने गानों से सभी को दीवाना बनाया ही था साथ ही वों अपने ऑइकॉनिक फैशन के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने किंग ऑफ पॉप कहा जाता था. माइकल जैक्सन की अलग पहचान थी. आज भी लोग उनकी तरह मून वॉक करने की कोशिश करते थे. माइकल जैक्सन 50 साल की उम्र में 25 जून 2009 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. माइकल जैक्सन की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था.  वो अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. अब माइकल जैक्सन के बॉडीगार्ड बिल व्हाइफील्ड की मौत का असली कारण बताया है.


बिल ने द सन से खास बातचीत करते हुए माइकल जैक्स के बारे में बात की. बिल से पूछा गया कि क्या किसी ने कोई गलती की है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- हां. मैंने इस बात पर विचार करने की कोशिश की है कि क्या यह जानबूझकर किया गया हो सकता है.


आखिरी दिनों में हो गया था ऐसा हाल
बिल ने माइकल के आखिरी दिनों को याद करते हुए बताया कि 'वो अपने आखिरी दिनों में वो नॉर्मल से थोड़ा वीक हो गए थे. पूरे 'दिस इज़ इट' टूर के शुरू होने से पहले, बहुत कुछ बदल गया था. उनकी जिंदगी में ज़्यादा लोग थे और वो बहुत बिजी हो गए थे. वो बहुत ज़्यादा रिहर्सल कर रहे थे. मैं बता सकता था कि यह उन पर भारी पड़ रहा था.'


बिल ने आगे कहा- 'लेकिन यह सोचना कि किसी के हाथों जानबूझकर मारे गए, मेरे लिए मायने नहीं रखता. मुझसे अक्सर पूछा जाता है, मुझे क्या लगता है कि उन्हें किसने मारा? और मैंने लोगों को बहुत कुछ बताया है, बहुत कुछ. और हम में से बहुत से लोग इसमें शामिल हैं.' उन्होंने आगे कहा- 'बहुत से लोग न केवल उसके पास रहना चाहते थे बल्कि बहुत से लोग थे जो उससे कुछ चाहते थे. और यह भारी पड़ सकता है. वो तनाव में थे और तनाव जानलेवा होता है.


बता दें बिल साल 2006 से माइकल जैक्सन के साथ थे. बिल ने माइकल जैक्सन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा- वो वैसे नहीं थे. उन्हें जानने के लिए उनके आस-पास रहना पड़ता था और मैं वहां था इसलिए नहीं, वह वैसे नहीं थे.


ये भी पढ़ें: जिंदगी में अंधेरा हो गया...', तारक मेहता...फेम शैलेश लोढ़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन