Tito Jackson Death: नहीं रहे माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन, 70 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन
Tito Jackson Death: दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं है. उनका हार्ट अटैक के चलते 70 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Tito Jackson Death: दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के परिवार से जुडी एक बड़ी और दुःखद खबर सामने आ रही है. माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन अब इस दुनिया में नहीं हैं. टीटो जैक्सन का निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में माइकल के भाई टीनो जैक्सन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
टीटो जैक्सन के निधन से उनके चाहने वालों और फैमिली को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि टीटो का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है. टीटो को गाड़ी चलाने के दौरान हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. माइकल के बड़े भाई का निधन 15 सितंबर को हुआ है.
बेटों ने शेयर की टीटो के निधन की जानकारी
टीटो जैक्सन के निधन की जानकारी उनके बेटों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई तस्वीरें शेयर की गई है. वहीं कैप्शन में लिखा है कि, 'भारी मन से हम घोषणा करते हैं कि हमारे प्यारे पिता, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेमर टीटो जैक्सन अब हमारे साथ नहीं हैं. हम स्तब्ध, दुखी और हतप्रभ हैं. हमारे पिता एक अविश्वसनीय व्यक्ति थे जो हर किसी की और उनकी भलाई की परवाह करते थे.
View this post on Instagram
आप में से कुछ लोग उन्हें प्रसिद्ध जैक्सन 5 के टीटो जैक्सन के नाम से जानते होंगे, कुछ उन्हें "कोच टीटो" के नाम से जानते होंगे या कुछ उन्हें "पोप्पा टी" के नाम से जानते होंगे. फिर भी, उनकी बहुत याद आएगी. यह हमारे लिए सदैव 'टीटो टाइम' रहेगा. कृपया वही करना याद रखें जो हमारे पिता हमेशा उपदेश देते थे और वह है 'एक दूसरे से प्यार करो'. हम आपसे प्यार करते हैं पोप्स. आपके लड़के, ताज, टैरिल और टीजे.'
म्यूजीशियन थे टीटो जैक्सन
माइकल जैक्सन की तरह ही टीटो जैक्सन भी संगीत की दुनिया में चर्चित थे. वे एक म्यूजीशियन थे और टीटो गिटार बजाने में भी काफी अच्छे थे. साल 2016 में उन्होंने अपना पहला सिंगल एल्बम 'टीटो टाइम' रिलीज किया था. उनके पास गाना गाने और शानदार डंस करने का हुनर भी था.
यह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थीं रानी मुखर्जी, मां ने कहा था- मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ, जानें किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)