MID YEAR REPORT: बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं रणबीर-आलिया की फिल्में
साल 2018 के 6 महीने बीत चुके हैं और अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा स्टार दर्शकों पसंद आया और किसने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, इसी की एक रिपोर्ट आप नीचे पढ़ेंगे.
नई दिल्ली: हर एक शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर फिल्में आती हैं. ये शुक्रवार या तो किसी को कामयाबी दे जाता है तो कभी-कभी स्टार्स को नाकामी की चौखट भी दिखा देता है. फिल्मों के कारोबार का ये सिलसिला हफ्ते दर हफ्ते चलता रहता है. लेकिन फिल्मों की इस भीड़ में कुछ फिल्में ही ऐसी होती हैं जो मनोरंजन जगत के हर पैमाने पर खरा उतर पाती हैं. ये फिल्म दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी तो बताती ही हैं साथ में फिल्मकारों और निर्देशकों को अच्छा बिजनेस भी दे जाती हैं.
साल 2018 के 6 महीने बीत चुके हैं और अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा स्टार दर्शकों पसंद आया और किसने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, इसी की एक रिपोर्ट आप नीचे पढ़ेंगे.
'संजू'
रणबीर कपूर की हालिया रिलीज 'संजू' की बॉक्स ऑफिस कमाई भी जारी है और ये फिल्म आए दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पिछले कुछ समय से फ्लॉप फिल्मों का भार झेल रहे रणबीर कपूर की झोली में आखिरकार एक हिट फिल्म आई है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. खबर के लिखे जाने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 274.48 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी के कुछ पहलुओं को उठाकर एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म बनाई है. जिसमें एक्शन, ड्रामा और रिश्ते सब हैं.
'वीरे दी वेडिंग'
तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में शानदार वापसी की है. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में थी. फिल्म की कहानी चार लड़कियों के ईर्द गिर्द घूमती है जो बचपन की दोस्त हैं. करीना शादी से डरती है और इसी के चलते वो अपनी शादी तोड़ देती है. लेकिन बाद में वो शादी के लिए राजी हो जाती है. करीब 42 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण'
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म परमाणु सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में पोखरण में हुए सफल परमाणु परिक्षण की उस अनकही कहानी को दिखाया गया है जिसने भारत को विश्व के नक्शे पर एक परमाणु शक्ति के रूप में पहचान दिलाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई, साथ ही दर्शकों ने इस खूब पसंद किया. करीब 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया और इसमें जॉन के साथ डायना पेंटी मेन रोल में नजर आईं थी.
'राज़ी'
आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की एक अलग ही कहानी रची है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स से भी इसे तारीफें मिली. फिल्म की लागत कुल 35 से 40 करोड़ के बीच थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193.85 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. आलिया भट्ट की इस फिल्म की कमाई इसलिए भी खास है क्योंकि एक तो इस फिल्म में आलिया मेन लीड में थी और फिल्म से किसी बड़े स्टार का नाम नहीं जुड़ा था. दूसरा फिल्म में फिल्मी मसाला के तौर पर कुछ भी नहीं था, लेकिन बिना फिल्मी मसाला के एक कहानी कहती इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.
'102 Not Out'
कहा जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तभी हिट होती हैं जब उनमें कोई यंग स्टार हो या फिर ग्लैमर का तड़का हो. लेकिन इस साल मई में आई इस फिल्म ने बॉलीवुड के इस हिट फॉर्मूला को ठेंगा दिया. फिल्म में 75 साल के अमिताभ बच्चन और 65 साल के ऋषि कपूर मेन लीड में थे. इसके अलावा फिल्म में न तो कोई हीरोइन थी और न ही ग्लैमर का तड़का. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था.
'अक्टूबर'
वरुण धवन बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. अपने 6 साल के फिल्मी करियर में 10 फिल्मों में काम कर चुके वरुण ने यूं तो हर प्रकार की फिल्म की है. लेकिन फिल्म 'अक्टूबर' में उनक परफॉर्मेंस काफी खास है. शूजित सरकार निर्देशित फिल्म 'अक्टूबर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. कुल 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 54 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
'बागी 2'
टाइगर श्रॉफ के एक्शन के लाखों दीवाने हैं और एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू चला. टाइगर की फिल्म बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की. करीब 59 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ने 253 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी. इसके अलावा इसमें मनोज वाजपेई और रणदीप हुड्डा भी कैमियो करते नजर आए थे. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकोें के मिले प्यार को देखते हुए फिल्म के तीसरे भाग का भी ऐलान कर दिया गया है.
'हिचकी'
फिल्म 'हिचकी' से करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर रानी मुखर्जी ने जबरदस्त वापसी की. फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की और फिल्म के लिए रानी की जमकर तारीफ हुई. कुल 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में रानी ही मुख्य भूमिका में थी, इसके अलावा उनके साथ कुछ खास बच्चे थे जो सोसाइटी के उस तबके से थे जो बहुत अमीर नहीं है.फिल्म में रानी टीचर के रोल में थी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था.
'रेड'
देश में वक्त-वक्त पर हुए कुछ असल घटनाओं को मिलाकर फिल्म रेड बनाई गई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी रेड को दिखाती है जिसे देश की सबसे लंबी चलने वाली रेड माना जाता है. फिल्म में अजय देवगन एक ईमानदार आईटी ऑफिसर की भूमिका में हैं. इसके साथ फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी अहम रोल में थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 142 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की थी.
'सोनू के टीटू की स्वीटी'
लव रंजन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा मुख्य किरदारों में थे. इसके अलावा फिल्म में संस्कारी बाबू जी आलोक नाथ भी एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
'पद्मावत'
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत इस साल की सबसे चर्चित और विवादों में घिरी फिल्मों में से एक है. तमाम विवादों के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. यूं तो फिल्म में सभी का काम बेहतरीन था लेकिन फिल्म में खिलजी बने रणवीर सिंह ने अपने किरदार से फैंस के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 585 करोड़ रुपए की कमाई की थी.