नई दिल्ली: मशहूर सिंगर मीका सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. मीका सिंह इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त को शिकागो में एक परफॉर्मेंस देने वाले हैं. मीका सिंह के इस परफॉर्मेंस को लेकर शो के आयोजकों की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था. इस वीडियो में मीका सिंह ने भारत और पाकिस्तान के लोगों से इस कॉन्सर्ट में शामिल होने की अपील की है.


दरअसल बता दें कि विवाद इसी वीडियो से शुरू हुआ है. मीका सिंह ने वीडियो में कहा है, 'मैं स्वतन्त्रता दिवस मनाने जा रहा हूं, 15 अगस्त को हमारा हिंदुस्तान आजाद हुआ था और 14 अगस्त को हमारा पाकिस्तान.' ट्विटर यूजर्स मीका सिंह की इसी बात से नाराज हो गए और उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.


 


एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'मीका तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम एक ऐसे देश का समर्थन कर रहे हो जिसने हमारे देश के लोगों को मारा है, हमारे जवानों को मारा है.'

 



वहीं एक दूसरे यूजर ने मीका को निशाने पर लेते हुए कहा है, 'पैसा, पैसा, पैसा...देश से भी प्यारा है.'


 


मीका सिंह के इस वीडियो का विरोध राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी किया है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मिका तुम अमेरिका में 'हमारा पाकिस्तान' कॉन्सर्ट' करने जा रहे हो!! तुम्हें चुनौती है कि अब महाराष्ट्र में माइक पकड़ने की हिम्मत करना.