हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई पर मीका ने दिया जवाब, कह डाली ये बड़ी बात
Mika Singh On Fight: हनी सिंह और बादशाह अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों अपने कॉन्सर्ट में एक-दूसरे को पर तंज कसते हैं. इनकी लड़ाई पर अप मीका सिंह ने रिएक्ट किया है.
Mika Singh On Honey Singh And Badshah Fight: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने बयानों की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. मीका ने कई बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर्स के साथ काम किया है. मीका ने यो यो हनी सिंह और बादशाह दोनों के साथ ही काम किया है. उनके दोनों के साथ ही गाने हिट रहे हैं. मगर बीते कुछ समय से हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई चल रही है. दोनों अपने कॉन्सर्ट में एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. अब बादशाह और हनी सिंह की लड़ाई पर मीका सिंह ने चुप्पी तोड़ी है.
मीका सिंह ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कई चीजों पर बात की. लोगों ने उनसे हनी सिंह और बादशाह के गानों और लड़ाई के बारे में सवाल भी पूछे. जिस पर बेझिझक मीका ने बात की और कहा दोनों ही उनके भाई की तरह है.
मीका ने तोड़ी चुप्पी
मीका सिंह ने कहा- दोनों भाई हैं आपस में और कई बार दोनों में चीजें हो जाती हैं. बाकी इतना बड़ा मुद्दा भी नहीं है उनका अच्छा है कि इस मुद्दे पर जिंदगी निकल जाए और न्यूज बनती रहे तो कोई बात नहीं.
ब्राउन रंग को लेकर कही ये बात
ब्राउन रंग गाने को लेकर हमेशा से हनी सिंह और बादशाह में लड़ाई रही है. दोनों कहते हैं कि ये गाना उन्होंने लिखा है. इस पर मीका ने कहा- हम तीनों 2022 में मिले थे और समझौता करने की कोशिश की थी, हमेशा नाराजगी वहीं होती है जहां बहुत ज्यादा प्यार होता है. मैंने दोनों के साथ कोलैब किया है, दोनों काफी अच्छे सिंगर हैं और मेरे दोनों ही प्यारे हैं. हनी सिंह के साथ दमादम मस्त कलंदर और बादशाह के साथ सावन में लग गई आग. इस गाने को बादशाह ने बहुत अच्छा रीक्रिएट किया है.
ये भी पढ़ें: शूटिंग से ब्रेक लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं रणबीर की ‘सीता’, समुद्र में लगाई डूबकी, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें