कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि 'ब्लैक फ्राईडे', 'गुलाल' और 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सावी सिद्धू मुंबई के मलाड में एक चौकीदार (सिक्योरिटी गार्ड) की नौकरी कर रहे हैं. ये खबर सुनने के बाद सावी को सिंगर मीका सिंह ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम देने की बात कही है.


सोशल मीडिया पर ये खबर पढ़ने के बाद मीका सिंह खुद सावी से बातचीत करना चाहते थे और लगातार फोन नंबर सर्च करने की कोशिश कर रहे थे. एक न्यूजपेपर से बातचीत में सावी ने बताया, ''जब मीका सिंह का फोन आया तो पहले लगा कि कोई मजाक कर रहा है. मीका ने डायरेक्टली कहा कि तुम ये नौकरी फौरन छोड़ रहे हो और मेरा ग्रुप ज्वाइन कर रहे हो.''


अगले दिन मीका सिंह ने उनके घर कार भेजी और अपने घर बुलाया. उन्होंने नए कपड़े दिए और खाने पीने की व्यवस्था की. सावी ने कहा है कि वो बस कुछ दिनों में मीका सिंह के साथ काम शुरु करने वाले हैं.





मीका सिंह ने इस पर कहा है कि जब उन्होंने सावी के बारे में सुना तभी उन्होंने ये मन बना लिया कि वो मदद करेंगे. उन्होंने कहा, ''मुझे ये बहुत ही अजीब लगा कि बड़ी फिल्मों में काम कर चुका एक टैलेंटेड एक्टर 9000 रुपये की नौकरी कर रहा है. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि कोई उसे जॉब नहीं दे रहा है. यहां तक कि छोटा मोटा रोल भी चौकीदार की नौकरी से बेहतर होता.''






मीका सिंह ने आदत फिल्म के डायरेक्टर भूषण पटेल से भी फिल्म में सावी को रोल देने का अनुरोध किया है. उन्होंने मेकर्स से कहा है कि वो सावी के रोल के मुताबिक अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करें. मीका सिंह ने बताया है कि वो सावी को कुछ और काम भी दिलाएंगे.


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म कंपेनियन ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सावी ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वह था जब मेरी पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद मेरे पिता की भी मौत हो गई और फिर मेरी मां और बाद में सास-ससुर भी चल बसे. मैं अकेला रह गया, मैं बिल्कुल अकेला हूं."



अभिनेता ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के बारे में कहा, "यह 12 घंटे की एक कठिन नौकरी है. यह एक मशीनी काम है. मेरे पास बस का टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. अब थिएटर में फिल्म देखना तो एक सपने जैसा है. मेरी माली हालत ठीक नहीं है."