भारत पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच मशहूर सिंगर मीका सिंह की पाकिस्तान में परफॉर्मेंस पर बवाल हो गया है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत पाकिस्तान में जारी तनातनी का असर अब कला के क्षेत्र पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, इस मामले के बाद इब मीका सिंह की पाकिस्तान की परफॉर्मेंस पर विवाद हो रहा है.


पीटीआई ने डेली जंग अखबार के हवाले से कहा है कि मीका सिंह ने कराची में एक अरबपति की बेटी की शादी में ये परफॉर्मेंस दी जो कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ के करीबी माने जाने जाते हैं. यह शादी समारोह 8 अगस्त को था. इंटरनेट पर मीका की इस परफॉरमेंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं ओर मीका सिंह को ट्रोल किया जा रहा है.





पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा है कि सरकार को पता लगाना चाहिए कि किसने भारतीय गायक और उनकी 14 लोगों की टीम को सुरक्षा क्लीयरेंस और वीजा दिया और ये वक्त है कि भारत की फिल्मों, ड्रामा और शो पर बैन लगा देना चाहिए और अगर वीजा पहले भी दिया गया था तो भी कैंसल होना चाहिए था.





वहीं भारतीय फैन्स भी ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. मीका ने इस परफॉरमेंस के लिए करीब 150,000 अमेरिकी डॉलर लिए हैं.





आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद लगातार पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी हो रही है साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गया है. जहां पाकिस्तान को कश्मीम में धारा 370 हटना हजम नहीं हो रहा है वहीं भारत इसे जवाब में अपने देश के अंदर का मामला बता रहा है.