Mika Singh On Sonu Nigam Scuffle: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ मुंबई में सेल्फी के चलते धक्का-मुक्की की घटना पर मीका सिंह ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना को शॉकिंग और दुखी करने वाला बताया है. मीका ने ये भी बताया कि जब वह नॉर्थ इंडिया में शो करते हैं, तो उनके साथ कम से 10 बॉडीगार्ड होते हैं, लेकिन मुंबई में वह अपने साथ बॉडीगार्ड नहीं रखते हैं.
मीका सिंह ने ट्वीट करते हुए कही ये बात
मीका सिंह ने ट्विटर पर सोनू निगम के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत दुखद और चौंकाने वाला है कि रिस्पेक्टेड सिंगर सोनू निगम पर हमला किया गया, वह भी मुंबई में. जब भी मैं भारत के उत्तरी हिस्से में शो करता हूं, तो मेरे साथ कम से कम 10 बॉडीगार्ड होते हैं, लेकिन मुंबई में मेरे साथ बॉडीगार्ड नहीं होते क्योंकि यह भारत का सबसे खूबसूरत और सबसे सुरक्षित शहर है'.
शान ने की एक्शन की मांग
इससे पहले सिंगर शान ने इस घटना पर रिएक्ट किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हैरान और निराश हूं, जो हुआ है.. और मुंबई में? एक शहर जो अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. एक साथी कलाकार, एक फैन, बिरादरी के हिस्से के रूप में मैं कार्रवाई की उम्मीद करता हूं.'
विधायक के बेटे पर दर्ज हुई एफआईआर
मालूम हो कि इस मामले में शिवसेना विधायक प्रकाश फातर्पेकर के बेटे स्वप्निल फातर्पेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, स्वप्निल की बहन सुप्रदा फातर्पेकर ने सोनू निगम से माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये बस एक फैन मोमेंट था जो कि गलत हो गया. मेरे भाई पुलिस जांच में सहयोग करेंगे.
सोनू निगम ने बताई पूरी घटना
बताते चलें कि सोनू निगम ने घटना के बाद मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि, 'मुझे धक्का दिए जाने के बाद मैं भी सीढ़ियों पर गिर गया. रब्बानी (निगम के सहयोगी और उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बेटे) मेरी मदद के लिए आए और उन्हें भी धक्का दिया गया. भगवान न करे, अगर कुछ होता, तो वह मर सकते थे. मैंने शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि लोगों को इसके बारे में सोचना चाहिए जब वे किसी को सेल्फी लेने के लिए मजबूर करते हैं.'
यह भी पढ़ें-Sonu Sood ने वीडियो शेयर कर कहा- 'एक बिहारी सौ पर भारी', फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट