मुंबई: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बढ़ी तल्खी के बावजूद मीका सिंह ने 8 अगस्त को पाक के कराची शहर में एक शादी में परफॉर्म किया. इसके बाद मीका सिंह की भारत में तीखी आलोचना हुई. पाकिस्तान में भी इसपर बवाल हुआ.


इस बीच, FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज एसोसिएशन (जिसके तहत फिल्म इंडस्ट्री की सभी 24 बॉडीज आती हैं) ने मीका की इस 'हिमाकत' पर आपत्ति जताई और उनपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. ऐसे में अब मीका सिंह ने FWICE को एक खत लिखकर कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए और उनकी बात सुने जाने के बाद ही उनपर बैन‌ लगाये जाने का कोई फैसला लिया जाना चाहिए.


मीका ने इस खत में ये भी लिखा है कि अगर उ‌नके किसी भी काम से लोगों को जाने-अनजाने में ठेस पहुंची हो, तो इसके लिए वो सभी देशवासियों से माफी मांगते हैं. मीका ने‌ लिखा है कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. अपने इस खत में मीका सिंह ने ये भी कहा कि वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों के बीच अपनी सफाई देंगे. मीका सिंह द्वारा FWICE को लिखे खत की प्रति एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद है.


इस बीच, FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कोलकाता से फोन पर एबीपी न्यूज़ से बात की और कहा कि मीका सिंह ने फोन कर उन्हें अपनी सफाई देते हुए कहा है कि 8 अगस्त को कराची में पहले ही उनका कार्यक्रम तय था और पहले‌ ही कमिटमेंट होने के‌ चलते उन्होंने वहां पर परफॉर्म किया था.



बी. एन. तिवारी ने एबीपी न्यूज़‌ से इस बात की पुष्टि की है कि मीका सिंह ने FWICE से मंगलवार को मिलने का समय मांगा है और गुहार लगाई है कि उनका पक्ष सुने बिना उनपर प्रतिबंध न लगाया जाये और कराची में परफॉर्म करने को लेकर उनकी सफाई सु्नने के बाद ही FWICE कोई फैसला किया जाए. इस संबंध में बी. एन. तिवारी ने एक वीडियो भी जारी किया है.


बी. एन. तिवारी ने कहा कि मंगलवार के दिन मीका सिंह FWICE से मिलने आएंगे और अपना पक्ष रखेंगे. इसके बाद FWICE द्वारा लिए जाने वाले फैसले का एलान किया जाएगा. बी. एन. तिवारी ने बताया कि मीका सिंह ने भी मंगलवार को होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने और मीडिया को संबोधित करने की बात कही है.


उल्लेखनीय है कि कराची में परफॉर्म करने के बाद से पैदा हुए विवाद के बाद से ही एबीपी न्यूज़ मीका सिंह से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहा है, मगर तमाम कोशिशों के‌ बावजूद मीका सिंह की तरफ से इस विवाद को लेकर अब तक कोई जवाब नहीं आया है.


यहां देखें बीएन तिवारी ने क्या कहा है




AICWA ने मीका के घर के बाहर किया प्रदर्शन
मीका सिंह के इस गाने बजाने के खिलाफ ऑल इंडिया सिने वर्कर असोसिएशन नाम का संगठन विरोध करते हुए सड़कों पर निकल आया है. इस संगठन का आरोप है कि मीका सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच इतने गहमा गहमी के बाद मुशर्रफ (परवेज़ मुशर्रफ) के रिश्तेदार के घर गाना गाया. पाकिस्तान ने भारत की फिल्में बन्द है फिर भी मीका सिंह पाकिस्तान में जाकर गा रहे हैं. संस्था का ये भी आरोप है कि पाकिस्तान के कलाकार अपने देश का समर्थन करते हैं पर मीका सिंह जैसे लोग देश विरोधी हैं. संस्था के लोगों ने मीका के घर के बाहर प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में पुलिस वहां से ले गई.