फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की मैनेजर की मौत हो गई है. मीका सिंह ने भी अपनी मैनेजर सौम्या की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सौम्या की मौत 3 फरवरी को हुई थी. मीका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लिए सांत्वना भी प्रकट की थी.


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मीका की मैनेजर ने मुंबई के अंधेरी में नींद की गोलियां खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आती है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. 





मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या पूरी रात पार्टी करने के बाद सुबह करीब 7 बजे घर पहुंचीं थी. लेकिन देर शाम तक वो घर से बाहर नहीं आईं. करीब रात 10 बजे कोई काम करने वाला शख्स स्टूडियो में ऊपर गया जहां उसने पाया कि सौम्या बेसुध पड़ी हुईं नजर आ रही हैं. वो तुरंत उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.