'मिली' एक्टर Sunny Kaushal ने Sharvari Wagh के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम दोनों...
Sunny Kaushal Sharvari Wagh : सनी कौशल और शरवरी वाघ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसी खबरें बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी रहती हैं, लेकिन अब एक्टर ने इस रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
!['मिली' एक्टर Sunny Kaushal ने Sharvari Wagh के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम दोनों... mili actor sunny kaushal praise for his rumoured lady love Sharvari Wagh 'मिली' एक्टर Sunny Kaushal ने Sharvari Wagh के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम दोनों...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/e54652149fada4c5b2b0b815642d18131668687700078450_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Kaushal On Rumoured Lady Love Sharvari Wagh : सनी कौशल (Sunny Kaushal) हाल ही में फिल्म 'मिली' (Mili) में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) संग नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्मों के अलावा सनी अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी चर्चा में बने रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारे में उनके और एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) के अफेयर के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं, हालांकि कि दोनों ने अभी इस रिश्ते पर कोई जबाव नहीं दिया है, लेकिन अब सनी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
शरवरी वाघ से रिश्ते को लेकर सनी कौशल ने तोड़ी चुप्पी
सनी कौशल ने कभी भी शरवरी वाघ के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. खैर रिपोर्ट्स तो यही बताती हैं कि ये दोनों ही सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई इवेंट में दोनों को एकसाथ स्पॉट किया गया है. वहीं अब news18.com को दिए अपने एक इंटरव्यू में सनी ने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता है जब मेरी पर्सनल लाइफ हेडलाइन्स में आती है. मेरी और शऱवरी के बीच जो इक्वेशन है उस पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम दोनों ही ये बात अच्छे से जानते हैं कि ये केवल न्यूज हेडलाइन्स हैं. हम दोनों बेवकूफ कहलाएंगे जो इन पर ध्यान दिया. हम दोनों ही इन खबरों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.'
सनी ने आगे कहा, 'शरवरी काफी हाई हेडेड लड़की हैं. उनका स्क्रीन पर और रियल लाइफ में दोनों जगह पर अलग साइड है. वो अच्छी और बुरी दोनों चीजों का ध्यान रखती हैं. हम दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा हमारे बीच और कुछ भी नहीं है.'
सनी कौशल की शादी के लिए फैंस को करना होगा इंतजार
सनी कौशल से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया कि क्या विक्की कौशल के शादी के बाद आप पर भी ऐसा कुछ दबाव है. इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही अपने माता-पिता से कह दिया है कि अभी शादी के लिए उनकी तरफ ना देखें. मेरे पास इसके लिए अभी काफी समय है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी कौशल (Sunny Kaushal) और शरवरी वाघ ने कबीर खान की वेब 'सीरीज द फॉगॉटन आर्मी: आजादी' के लिए में साथ काम किया था. इसके अलावा हाल ही में एक्टर फिल्म 'मिली' में नजर आए थे, और 'चोर निकलकर भागा' उनकी अपकमिंग फिल्म है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)