Mili Box Office Collection Day 1: Janhvi Kapoor की दमदार एक्टिंग के बावजूद दर्शकों को नहीं पसंद आई 'मिली', पहले दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन
Mili Box Office: जाह्नवी कपूर की 'मिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग की काफी सराहना की जा रही है. हालांकि, ओपनिंग डे पर फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है.
Mili Box Office Collection Day 1: इस फ्राइडे यानी 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली तीन फिल्मों में जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिली' भी है. ‘मिली’ मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जाह्नवी कपूर हैं और उनके अपोजिट सनी कौशल हैं. चलिए जानते हैं ‘मिली’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है.
'मिली' का पहले दिन का कितना रहा कलेक्शन
जाह्नवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म 'मिली' को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. जहां तक कमाई की बात है तो अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपये की कमाई की है फिल्म में जाह्नवी की दमदार अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है. 'मिली' के लिए जाह्नवी कपूर ने काफी मेहनत भी की है. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को कई बार चोट भी लगी.
View this post on Instagram
क्या है 'मिली' की कहानी
फिल्म में जाह्नवी कपूर ने मिली नौडियाल नाम की लड़की का रोल प्ले किया है. वह अपने पिता के साथ अकेली रहती है. विदेश नौकरी के लिए उसे ऑफर मिलता है और वो अपनी पूरी तैयारी भी कर लेती है, लेकिन अचानक कहानी में उस समय ट्विस्ट आता है जब 'मिली' जहां काम करती है वहां के माइनस डिग्री टेम्परेचर के फ्रीजर में बंद हो जाती है.पुलिस से लेकर परिवार वाले 'मिली' की तलाश में जुट जाते हैं लेकिन 'मिली' कहीं नहीं मिलती है. वहीं माइनस डिग्री टेम्परेचर के फ्रीजर में बंद मिली इस टफ सिचुएशन में भी हार नहीं मानती है.आखिरी में मिली ठंड से बचने के लिए खुद को पन्नी से लपटे हुए दिखाई देती है. क्या मिली खुद को बचा पाती है या नही यही फिल्म का सस्पेंस है.
View this post on Instagram
रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मिली हुई लीक
वहीं रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मेकर्स और जाह्नवी कपूर को बड़ा झटका भी मिला. दरअसल 'मिली' ऑनलाइन लीक हो गई है. यूजर्स फिल्म को टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और टॉरेन्ट जैसी साइट्स से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. फिल्म को मिल रही तारीफ के चलते मेकर्स को अच्छी कमाई की उम्मीद थी लेकिन फिल्म लीक होने से मेकर्स को अब करोड़ों रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.