Video: गर्लफ्रेंड अंकिता को गोद में उठाकर हल्दी की रस्म में विद्या बालन के गाने पर जामकर नाचे मिलिंद सोमन
मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर की शादी से पहले की रस्मों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
![Video: गर्लफ्रेंड अंकिता को गोद में उठाकर हल्दी की रस्म में विद्या बालन के गाने पर जामकर नाचे मिलिंद सोमन milind soman and ankita konwar marriage viral dance video on vidya balan song Video: गर्लफ्रेंड अंकिता को गोद में उठाकर हल्दी की रस्म में विद्या बालन के गाने पर जामकर नाचे मिलिंद सोमन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/22082504/Untitled-collage-57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी शादी से पहले की रस्मों के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रहे हैं. हल्दी की रस्म का वीडियो सामने आया है जिसमें मिलिंद अपनी होने वाली पत्नी को गोद में उठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें ये दोनों विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के गाने 'बन जा तू मेरी रानी' पर मस्त होकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
हल्दी की रस्म के लिए अंकिता ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है साथ ही पीले और सफेद रंग की फूलों से बनी ज्वैलरी उनके इस लुक को कहीं ज्यादा परफेक्ट बना रही हैं. वहीं बात करें मिलिंद की उन्होंने सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना हुआ है. कुछ दिनों पहले मिलिंद और अंकिता की इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें भी आईं थीं जिनमें फोटोग्राफर अन्जू केपी ने वेडिंग और मेहंदी को टैग किया हुआ था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि मिलिंद और अंकिता ने शादी कर ली है हालांकि अभी तक उन्होंने इसे ऑफिशियल नहीं किया है. वहीं मिलिंद और अंकिता के दोस्त इंस्टाग्राम पर कपल के साथ कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर में मिलिंद की मॉम ऊषा सोमन भी नजर आ रही हैं.
मिलिंद सोमन और अंकिता की शादी मुबंई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे अलीबाग में हो रही है. हल्दी के साथ साथ अंकिता और मिलिंद की महेंदी की एक खूबसूरत तस्वीर काफी वायरल हुई थी. बता दें, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि सुपर मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अलग हो गए हैं. ऐसी खबरों के बीच अंकिता और मिलिंद ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की जिन्हें देखने के बाद सभी को समझ आ गया है ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और ब्रेक अप की खबरें झठी हैं.
आपको बता दें कि सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन ने 1995 में अलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘Made In India’ के साथ दस्तक दी थी. अलिशा का ये गाना पूरे देश में गूंजा था, और मिलिंद पूरे देश में पहचाना हुआ नाम बन गए थे. 1995 में ही वे उस समय विवादों में आ गए थे जब टफ शूज के एड में वे मधु सप्रे के साथ अजगर लपेटे नजर आए थे. दोनों ने सिर्फ जूते पहन रखे थे और अजगर था.
इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. बता दें मिलिंद अंकित से दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया. मिलिंद सोमन दौड़ लगाने के अलावा फिल्मों में छोटे रोल करते नजर आए हैं. वे सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ में भी नजर आए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)