Milind Soman Ankita Konwar Love Story: 'छिपाना भी नहीं आता...जताना भी नहीं आता, हमें तुमसे मोहब्बत है... बताना भी नहीं आता…' विनोद राठौड़ की आवाज में यह गीत यूं तो काजोल-शाहरुख को देखकर सिद्धार्थ रॉय के होंठों से निकला था, लेकिन असल जिंदगी में यह गीत मिलिंद सोमन शादी से पहले अपनी पत्नी अंकिता को उनके बॉयफ्रेंड की यादों में खोया देखकर गाते थे. अपनी फिटनेस से आज भी बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात देने वाले मिलिंद सोमन को अंकिता को अपना बनाने के लिए किस-किस चीज से होकर गुजरना पड़ा, इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. उम्र में बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को इस कदर प्यार किया कि उम्र का फासला भी उन्हें शादी करने से नहीं रोक पाया. लेकिन यह सफर शादी तक पहुंचने से पहले भी कई पड़ावों से होकर गुजरा. चलिए जानते हैं कि कैसे शुरू हुई दोनों की प्यार भरी लव स्टोरी…
पहली मुलाकात का किस्सा
अपनी फिटनेस से लोगों के दिलों में फिट रहने का जुनून जगाने वाले मिलिंद सोमन और उनकी प्यारी सी पत्नी अंकिता कोंवर के रिश्ते के बारे में आज तक कई किस्से-कहानियां सुनने को मिली होंगी. सच तो यह है कि दोनों की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. दोनों की यह मुलाकात ऐसी थी मानों मैग्नेट्स आमने-सामने रख दिए गए हो. जी हां, जब मिलिंद और अंकिता ने एक-दूसरे को नाइट क्लब में पहली बार देखा तो देखते ही रह गए. दोनों का एक-दूसरे को अनदेखा कर पाना काफी मुश्किल था, बार-बार नजरें टकरा रही थीं. मतलब साफ था, मिलिंद और अंकिता दोनों के दिल में कुछ कुछ हो रहा था. अभिनेता ने बहुत हिम्मत जुटाकर अंकिता से डांस के लिए पूछा तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. पहला कदम मिलिंद ने उठाया था तो दूसरा कदम अंकिता ने बढ़ाकर मिलिंद का नंबर मांगा और दोनों की बातचीत शुरू हो गई.
दर्द में सहारा बने मिलिंद
लंबी बातों का दौर जब शुरू हुआ तो दोनों एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह पाते थे. धीरे-धीरे मिलिंद और अंकिता दोस्त बन गए और यह दोस्ती दिन-ब-दिन गहरी होती जा रही थी. फिर ऐसा हादसा हुआ, जिसने अंकिता को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया. दरअसल, अंकिता के बॉयफ्रेंड की मौत हो गई थी, जिससे उनकी जिंदगी में दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि वह खुद को संभालने में असफल थीं. मौके की नजाकत को समझते हुए मिलिंद ने अंकिता को रोने के लिए न केवल अपना कंधा दिया, बल्कि दोस्ती भी निभाई. इस दर्द भरे दौर में मिलिंद और अंकिता की दोस्ती बेहद गहरी होती गई.
ऐसे परवान चढ़ा इश्क
दोस्ती और मुलाकातों के सिलसिले को नया रूप देने के लिए मिलिंद ने हिम्मत जुटाई और अंकिता से उनके प्यार का इजहार किया. मिलिंद ने अंकिता को कुछ इस अंदाज में प्रपोज किया कि वह भी अपने दिल में छिपी फीलिंग्स छिपा नहीं पाईं और हामी भर दी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया. दोनों के प्यार को परवान चढ़ने में पूरे पांच साल का समय लगा. जी हां, पांच साल बाद मिलिंद और अंकिता ने एक-दूसरे संग सात फेरे लेने की तैयारी कर ली. दोनों ने 22 अप्रैल 2018 के दिन हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. मिलिंद और अंकिता ने मराठी रीति-रिवाज से दोस्तों और परिवार के बीच सात फेरे लिए थे. बता दें कि जिस समय दोनों की शादी हुई, उस समय मिलिंद 52 साल के थे तो अंकिता महज 26 बरस की थीं. सोशल मीडिया पर दोनों को अक्सर उनके ऐज गैप को लेकर ट्रोल किया जाता है. मिलिंद और अंकिता बताते हैं कि इस तरह के कमेंट्स को वे काफी एंजॉय करते हैं.