Ranveer Singh Photoshoot Row: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर मिलिंद सोमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अब भी कुछ नहीं बदला'
Ranveer Singh Controversy Photo: रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर मचे बवाल पर मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने चुप्पी तोड़ी है.
![Ranveer Singh Photoshoot Row: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर मिलिंद सोमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अब भी कुछ नहीं बदला' Milind Soman breaks silence on Ranveer Singh Controversial Photoshoot Ranveer Singh Photoshoot Row: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर मिलिंद सोमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अब भी कुछ नहीं बदला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/fe92ce1104b8cc30bd3a25192512cfc81659033030_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Milind Soman On Ranveer Singh Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फोटोशूट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिना कपड़ो वाले इस फोटोशूट की वजह से रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज हो गया है. ऐसे में अब मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने रणवीर के इस फोटोशूट को लेकर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल मिलिंद का नाम भी रणवीर की तरह ऐसी ही फोटोशूट के लिए काफी उछला था.
अब भी कोई बदलाव नहीं आया- मिलिंद सोमन
रणवीर सिंह के पेपर मैगजीन के लिए कराए लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से देश के तमाम राज्यों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस मामले पर कई हस्तियां अपनी-अपनी राय दे रही हैं. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हाल ही में मिलिंद सोमान ने रणवीर सिंह के फोटोशूट पर खुलकर बातचीत की है.
मिलिंद सोमन ने कहा है- ''अब भी कुछ नहीं बदला है. मेरे वक्त भी यही हाल था और आज उसके साथ भी यही हो रहा है. प्राचीन काल से लोग इस बात पर वहस करते आ रहे हैं कि क्या उन्हें पसंद है और क्या नहीं. खुजराहो की नक्काशी के दौरान उसका विरोध हुआ लेकिन आज सभी लोग उसकी प्रशंसा करते हैं और उसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा बनाया. लेकिन मौजूदा समय में सोशल मीडिया के माध्यम से सब अपनी राय रख रहे हैं.''
मिलिंद सोमन के फोटो पर भी हुआ था बवाल
मालूम हो कि 14 साल पहले मिलिंद सोमान (Milind Soman) ने अपनी प्रेमिका मधु सप्रे के साध ऐसा फोटोशूट कराया था, जिसके बाद काफी बगेड़ा खड़ा हुआ था. उस फोटोशूट को लेकर मिलिंद सोमन और मधु के खिलाफ मुदमा दर्ज हुआ. जिसके तहत मिलिंद और उनकी प्रेमिका को इस केस निजात पाने के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा था. ऐसे में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ भी लेटेस्ट फोटो को लेकर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है.
Mahima Singh की खूबसूरती पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस ने खूब गिराई बिजली
विवादों में घिरीं Ratna Pathak Shah, करवा चौथ को अंधविश्वास बताकर महिलाओं का उड़ाया मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)