मिलिंद सोमन ने प्रिया मलिक को दी गोल्ड मेडल जीतने की बधाई, एक गलती की वजह से हो रहे ट्रोल, एक्टर ने ट्वीट को डिलीट करने से इंकार किया
मिलिंद सोमन ने पहलवान प्रिया मलिक की जीत पर बधाई संदेश ट्वीट किया. लेकिन इसमें एक बड़ी गलती. जिसे लेकर फैंस ने ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा, जिसे मिलिंद ने मानने से इंकार कर दिया.
भारतीय एथलीट प्रिया मलिक ने एक दिन पहले हंगरी की राजधानी बुदापेस्ट में 2021 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. इसके लिए उनकी हर ओर से सराहना की जा रही हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रिया मलिक की जीत की बधाई दी. लेकिन उन्होंने बधाई संदेश में एक बड़ी गलती कर दी. इनमें एक्टर मिलिंद सोमन भी शामिल हैं.
प्रिया मलिक ने ये गोल्ड बुदापेस्ट में चल रही कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता लेकिन सेलेब्स को लगा की प्रिया ने ये गोल्ड टोक्यो ओलंपिक में जीता है. हालांकि मिलिंद सोमन ने अपनी गलती को स्वीकार किया. दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,"थैंक्यू प्रिया मलिक हैशटैग गोल्ड, हैशटैग टोक्य ओलंपिक, हैशटैग रेसलिंग."
यहां देखिए मिलिंद सोमन का ट्वीट-
Thank you Priya Malik! #gold #TokoyoOlympics #wrestling welcome to Mt Olympus 👏👏👏👏🙂
— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 25, 2021
फैन ने दी ट्वीट डिलीट करने की नसीहत
मिलिंद सोमन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट डिलीट करने की नसीहत तक दे दी, जिसे मिलिंद ने मानने से इनकार कर दिया. एक यूजर ने लिखा,"सर, प्लीड इसे डिलीट करें. उन्होंने हंगरी में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है. हालांकि मैं भी पहले एक्साइटेड हुआ था."
मिलिंद सोमन ने किया मना
मिलिंद सोमन ने इसके जवाब में लिखा,"मैं जानता हूं, फिर भी खुश हूं और मैं ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा, कई बार गलतियां चल जाती हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें पोस्ट करने से पहले गूगल करने की नसीहत दी, जिसके जवाब में उन्होंने हामी भरी.
फैन ने दी गूगल करने की नसीहत
दरअसल, एक यूजर ने लिखा,"कृपया थोड़ा सा गूगल करें और पता करें कि उसने किस विश्व खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की… इसके बारे में जाने बिना बधाई ट्वीट पोस्ट करना जरूरी नहीं है." मिलिंद सोमन ने लिखा,"हां, मुझे चेक करना चाहिए था."
ये भी पढ़ें-
सुनील पाल ने कर दी पोर्न से 'द फैमिली मैन और मिर्जापुर' की तुलना, मनोज बाजपेयी के लिए यूज किए अपशब्द