55 वर्षीय एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन भारत में फिटनेस के प्रतीक हैं. फिटनेस के प्रतीक कई वर्षों से मैराथन दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल उन्होंने महामारी के दौरान 21 किलोमीटर का मैराथन अपनी पत्नी अंकिता और मां उषा के साथ पूरा किया. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला को उनके साथ सेल्फी लेने से पहले 10 पुशअप्स करते देखा जा सकता है.
मिलिंद सोमन अपने फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह अपने वर्कआउट और फिजिकल हेल्थ से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेय़र किया है. जिसमें एक महिला को मिलिंद के साथ सेल्फी लेने से पहले पुशअप्स करते देखा जा सकता है.
दरअसल मिलिंद सोमन ने एक थ्रो बैक वीडियो शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि वह रायपुर में किसी जगह पर लोकल फूड एंजॉय करने गए थे. जहां एक महिला ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहा. जिस पर उन्होंने उनसे 10 पुशअप्स करने की बात कही. वहीं महिला बिना किसी हिचकिचाहट के और भीड़ की परवाह किए बिना जमीन पर लेट कर पुशअप्स करने लगी.
वहीं सोशल मीडिया पर उनके द्वारा महिला को पुशअप्स कराए जाने पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि महिला से सेल्फी के लिए इस तरह की डिमांड करना सही नहीं तो कुछ का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर साड़ी में किसी महिला से पुशअप्स नहीं कराया जाना चाहिए था. वहीं कुछ लोग इस पर बेहतर हेल्थ के लिए मिलिंद सोमन की सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि मिलिंद सोमन हाल में कुछ समय पहले ही कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन समय पूरा कर स्वस्थ हुए थे. जिसके बाद उन्होंने 5 किमी की दौड़ लगाई. इसका एक वीडियो और फोटो भी शेयर की थी.
इसे भी पढ़ेंः
Disha Patani के जैसे फिगर की है तमन्ना तो फॉलो करें उनका Diet और Workout रिजीम