'कोर्ट तय करेगा कला या अश्लीलता'- 'बेशर्म रंग' पर पूछा सवाल तो मिलिंद सोमन को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट
Milind Soman Photoshoot: मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस से सभी को इंस्पायर करते हैं. 57 की उम्र में मिलिंद ने जिस तरह खुद को फिट रखा है, वह वाकई काबिले तारीफ है.
!['कोर्ट तय करेगा कला या अश्लीलता'- 'बेशर्म रंग' पर पूछा सवाल तो मिलिंद सोमन को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट milind soman on his nude photoshoot said court will decide whether it is art or obscenity 'कोर्ट तय करेगा कला या अश्लीलता'- 'बेशर्म रंग' पर पूछा सवाल तो मिलिंद सोमन को याद आया अपना न्यूड फोटोशूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/6e5b4df17ef1f46014d4d7c4daba8d271671368258176631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Milind Soman Nude Photoshoot: अपनी फिटनेस से सभी को इंस्पायर करने वाले अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने 'बेशर्म रंग' गाने पर चल रहे विवाद के बीच अपने पुराने फोटोशूट पर हुए कंट्रोवर्सी पर बात की. साल 1995 में मिलिंद सोमन ने एक न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसकी चर्चा आज तक होती है. इस फोटोशूट के चलते मिलिंद कानूनी पचड़े में पड़ गए थे और इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने 14 साल तक लंबी लड़ाई लड़ी. इन दिनों फिल्म 'पठान' और उसके गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर जमकर विवाद चल रहा है. इस बीच एक्टर ने अपने विवादित फोटोशूट को याद किया.
मधु सप्रे के साथ करवाया था न्यूड फोटोशूट
बता दें, मिलिंद सोमन (Milind Soman Nude Photoshoot) ने इस फोटोशूट को अपनी गर्लफ्रेंड मधु सप्रे (Madhu Sapre) के साथ करवाया था. इस फोटोशूट में दोनों अपने गले में अजगर डाले नजर आए थे. इस न्यूड फोटोशूट में दोनों के पैर में केवल जूते थे. फोटो जैसे ही छपी हर तरफ बवाल मच गया. विवाद बढ़ा तो विज्ञापन पर बैन लगा दिया गया. इस फोटोशूट के बाद मिलिंद पर न सिर्फ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा, बल्कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत भी कोर्ट में केस दर्ज हुआ. यह कानूनी लड़ाई 14 साल तक चली. आखिरकार 2009 में एक्टर इस मामले में बरी हो गए.
'कोर्ट तय करेगा अश्लीलता है या कला'
'बेशर्म रंग (Besharam Rang)' गाने पर चल रहे विवाद के बीच मिलिंद सोमन ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "कोर्ट तय करेगा कि यह कला है या अश्लीलता. इसे सुलझाना होगा". गौरतलब है कि फिल्म 'पठान (Pathaan)' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. खासकर फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका के छोटे कपड़े और उनकी बिकिनी के रंग को भगवा रंग से जोड़कर खूब बवाल काटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
जूही चावला पर जब दिल हार बैठे थे सलमान, करना चाहते थे शादी! पर इस वजह से नहीं बन पाई बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)