सुपर मॉडल और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिलिंद सोमन ने करीब एक साल पहले खुद से करीब 26 साल छोटी अंकिता से शादी की थी. इन दोनों की इस शादी ने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं थी. दोनों की उम्र में काफी फर्क है और ऐसे में समाज के लिए इस शादी को स्वीकार पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन ये दोनों दुनिया की परवाह किए बिना अपने प्यार को परवान चढ़ाते चले गए और अब इनकी शादी को करीब एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.


हाल ही में मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता ने क्लोजअप के लिए एक विज्ञापन शूट किया है जिसमें दोनों ने अपनी इस खास शादी को लेकर कई मजेदार बातें शेयर की हैं. इस दौरान कुछ यूजर्स के कमेंट्स का भी उन्होंने जवाब दिया. इसमें एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि अंकिता को मिलिंद को पापा कहना चाहिए. इसके जवाब में मिलिंद सोमन ने कहा कि हां वो कभी कभी कहती है.




साथ ही मिलिंद सोमन ने इस बात का खुलासा भी किया कि अंकिता और उनकी उम्र में ठीक उतना ही फर्क है जितना कि मिलिंद और उनकी मां की उम्र में है. मिलिंद सोमन ने कहा, ''अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ हैं जिसे लेकर पूरा समाज खुश है लेकिन आप दुखी हैं तो फिर इसका क्या फायदा. हम दोनों की उम्र में काफी फर्क है. लगभग इतना कि मैं उससे उतना ही बड़ा हूं जितना की मेरी मां और मेरी उम्र में फर्क है.''


मिलिंद सोमन ने इस दौरान कहा, ''समाज ने हर उस जगह पाबंदियां लगाई हैं जहां कोई किसी से प्यार करना चाहता है. उन्हें लगता है कि इस बात का फैसला वो बेहतर कर सकते हैं कि किसे किसके साथ रहना चाहिए और किसे किसके साथ नहीं. कभी उम्र, रंग, देश तो कभी जेंडर के आधार पर ये लोग अलग अलग रुकावटें पैदा करते हैं.'' उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी पसंद से प्यार करने और अपना साथी चुनने का अधिकार होना चाहिए. आपको बता दें कि अंकिता और मिलिंद 22 अप्रैल 2018 को एक दूसरे से शादी की थी.