बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल को खूब पसंद किया जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अंकिता कोंवर ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से बात की. आस्क मी एनीथिंग के दौरान एक शख्स ने अंकिता से उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया. अंकिता ने सवाल का जवाब भी दिया. 


एक यूजर ने उनसे पूछा, "आपकी शादी को कई साल हो गए. आप फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोच रही हैं? अंकिता ने जवाब में कहा, "हम प्लान्ड फैमिली हैं." फिर दूसरे यूजर ने अंकिता से पूछा कि भारतीय स्टीरियोटाइप है कि अपने से बड़ी उम्र के शख्स से शादी ना करो, इन बातों को आप कैसे मैनेज करती हो?" इसपर अंकिता ने कहा, "जो भी सोसायटी में कॉमन नहीं होता, लोग उसके बारे में बात करना चाहते हैं. ये भारत तक ही सीमित नहीं है. हम इंसानों को ऐसी बातों को लेकर अजीब रिएक्ट करने की. मैंने हमेशा वही किया है जिससे मुझे खुशी मिलती है."






कपल ने साल 2018 में की थी शादी 


एक्टर मिलिंद सोनम ने साल 2018 में दूसरी शादी करते हुए अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी रचाई थी. उम्र में इतना अंतर होने के कारण मिलिंद से उनकी इस शादी को लेकर कई सवालों का सामना करता पड़ता है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया, "इतनी छोटी उम्र की हमसफर हो तो क्या लॉयल रहने के चांसेज ज्यादा हो जाते है? जिस पर उन्होंने कहा, "लोग धोखा तब देते हैं जब उन्हें जिंदगी जीने के लिये इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता."


ये भी पढ़ें-


Kangana Ranaut के पास टैक्स चुकाने के पैसे नहीं, कहा- सरकार चाहे तो ब्याज ले ले


लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद विक्की कौशल पहुंचे सैलून, अगले प्रोजेक्ट के लिए कारया धांसू हेयरकट