(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'83' में पैसा लगाने के बाद क्या दिवालिया हो गए हैं कबीर खान?, मिनी माथुर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मिनी माथुर को एक यूजर ने उनके पति कबीर खान की फिल्म 83 को लेकर ट्रोल किया. इस पर उन्होंने उस यूजर को करारा जवाब दिया, जिसके बाद यूजर ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए तमाम बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. फिर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन ये सेलेब्स मदद करने के आगे ट्रोल्स के सामने नहीं झुक रहे और उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं.
हाल ही में टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्विटर पर दवाओं की मांग वाला एक मैसेज शेयर किया तो एक यूजर ने उनसे उनके पति कबीर खान की फाइनेंस के बारे में पूछा. यूजर ने कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म '83' का जिक्र करते हुए पूछा,"सुना है कि आपके पति फिल्म 83 में इन्वेस्ट करके दिवालिया हो गए हैं. क्या ये सही है?"
संकट में लोगों की मदद करें
मिनी माथुर ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा,"इस संकट में अपने अतिरिक्त समय का इस्तेमाल किसी की मदद करने में लगाइए, प्लीज." मिनी माथुर के इस जवाब के बाद यूजर को अपनी गलती अहसास हुआ और उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
यहां देखिए मिनी माथुर का ट्वीट-
अप्रैल 2020 में होनी थी रिलीज
बता दें कि फिल्म '83' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज टलती गई. कई बार फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस साल भी फिल्म को जून में रिलीज करने का फैसला किया गया था.
सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी फिल्म
लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी रिलीज को फिर से टाल दिया गया है. कबीर खान और फिल्म के प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज हो इसलिए जबतक हालात सामान्य नहीं होते फिल्म की रिलीज को संशय जारी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-
जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार