Minnal Murali Actor Tovino Thomas Video: साउथ एक्टर टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) की हाल में फिल्म ‘मिननल मुरली' रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो का किरदार निभाया है. फिल्म को काफी पसंद किया गया है. उनकी ये फिल्म 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दर्शकों के बीच अच्छा कमाल दिखाते हुए काफी तारीफ बटौरी हैं. इस बीच एक्टर ने एक खास वीडियो शेयर कर अपने फैन्स का नया फिटनेस ट्रिक बताया है.


टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहना पसंद करते हैं और उनके साथ अपनी फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल में उनका एक फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फिल्म ‘मिननल मुरली' (Minnal Murali) के सुपरहीरो की तरह हवा में एक फिटनेस ट्रीक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो अपने फैंस को बता रहे हैं कि कैसे वो अपने हेल्थ और फिटनेस को मैनेज करते हैं. वीडियो में वो हवा में सुपरहिरो की तरह हवा में उड़ते हुए पुश अप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए टोविनो कैप्शन में लिखते हैं 'Flying lessons 101. Murali learning some new moves for next mission !' 






उनके इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अब तक 2,640,374 व्यूज के साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. फैंस उनके इस फिटनेस ट्रीक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा भी टोविनो थॉमस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी ही फिटनेस वीडिटो शेयर करते रहते हैं. 






वहीं टोविन ने साल 2012 में मलयाली फिल्म Prabhuvinte Makkal से डेब्यू किया था. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, उन्होंने साल 2014 में लीडिया टोविनो से शादी की दोनों की दो प्यारी बेटियां हैं.


यह भी पढ़ें:- Surbhi Chandna Photos: इश्कबाज एक्ट्रेस के पूल साइड अंदाज ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, सुरभि का लुक ऐसा कि उड़ जाएंगे होश


Sunny Leone Latest Look: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सनी लियोनी, लेटेस्ट लुक से जीत लिया दिल