Mira Kapoor First Pregnancy Experience: शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने साल 2015 में अरेंज मैरिज की थी. कपल दो बच्चों का पेरेंट्स है. उनकी एक बेटी मीशा और बेटा जैन है. हाल ही में मीरा कपूर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उनका मिसकैरेज हो सकता था और वे अपने पहले बच्चे को खोते-खोते बचीं.


यूट्यूब चैनल प्रखर के प्रवचन के साथ एक इंटरव्यू में मीरा ने कि जब वे पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. उन्होंने कहा- 'जब मैं चार महीने की प्रेग्नेंट थी तो लगभग मेरा मिसकैरेज हो ही गया था. वापस आकर जब सोनोग्राफी कराई तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अभी लेट जाओ. क्योंकि मैं कपड़े बदलने गई थी, वापस आई तो डॉक्टर वहां बैठे थे, शाहिद वहां बैठे थे और वे मुझे बहुत अजीब तरह से देख रहे थे.'






किसी भी पल अपने बच्चे को खो सकते थे मीरा-शाहिद
मीरा ने आगे कहा- 'डॉक्टर ने कहा कि मुझे आपसे बात करनी है लेकिन आप बैठ नहीं सकते, प्लीज लेट जाइए. क्योंकि उन्होंने कहा कि मेरा फैलाव पहले ही हो चुका है और मैं सिर्फ चार महीने की प्रेग्नेंट हूं. तो ऐसा है जैसे आप किसी भी पल अपने बच्चे को खो सकते हैं इसलिए आपको अभी हॉस्पिटल जाने की जरूरत है और फिर मुझे एक प्रोसीजर से गुजरना होगा और तीन महीने तक बेड रेस्ट करना होगा.'


ढाई महीने तक अस्पताल में रहीं मीरा
मीरा ने आगे बताया कि वे तीन महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट रहीं और इसकी वजह से ढाई महीने बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर असर हुआ. शाहिद के बारे में बताते हुए मीरा कहती हैं, 'वो देख रहे थे कि इसका मुझ पर मेंटली बहुत बुरा असर पड़ रहा था. तो हम घर वापस चले गए, मेरी पूरी फैमिली मुझसे मिलने आई. उन्होंने मुझे हैरान कर दिया और मैं इतनी खुश हो गई कि मुझे कॉन्ट्रैक्शन होने लगा.' 


मीशा के जन्म को बताया 'चमत्कार'
मीरा ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने पहले बच्चे यानी मीशा को जन्म दिया तो डॉक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. क्योंकि मीशा का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं था.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया ने दो बीवियों वाले अरमान मलिक पर किया कमेंट, कैमरे के सामने भयंकर लड़ाई! देखें वीडियो