Mira Kapoor-Shahid Dance: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी की मीरा कपूर (Mira Kapoor) फिर से शादी  करना चाहती हैं. सुनकर चौंक गए ना? लेकिन ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद मीरा ने कहा है. इतना ही नहीं मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर उस शख्स के साथ वीडियो  भी शेयर किया है जिसके साथ वो शादी करना चाहती हैं. वीडियो में मीरा उस शख्स के साथ काफी खुश भी नज़र आ रही हैं और मस्ती होकर डांस कर रही हैं. ये सब पढ़कर आप थोड़ा टेंशन में आ गए ना?  कि मारी तो शादीशुदा हैं फिर वो किससे शादी करना चाहती हैं? तो हम आपकी टेंशन थोड़ी कम कर देते हैं. 


दरअसल, मीरा किसी और से नहीं बल्कि शाहिद से ही शादी करना चाहती हैं ऐसा खुद उन्होंने ही कहा है. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहिद कपूर के साथ एक पार्टी में खुलकर डांस करती दिख रही हैं. दोनों किसी अंग्रेजी गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में पीले सूट में जहां मीरा काफी प्यारी लग रही हैं तो वहीं सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में शाहिद काफी हैंडसम लग रहे हैं. ये वीडियो जितना प्यारा है उससे भी प्यारा है मीरा का कैप्शन.






ये डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा है 'मुझे लगता है...मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं.मम्मी पापा की शादी की 4वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम दोनों ने हमें कभी ना खत्म होने वाले प्यार पर भरोसा करवाया'. वैसे आपको बता दें कि मीरा के अलावा  शाहिद ने भी इस पार्टी का एक मज़ेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो भाई ईशान खट्टर के साथ 'रूप तेरा मस्ताना' पर डांस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.






ये भी पढ़ें : Kartik Aaryan के साथ फोटो शेयर कर अनुपम खेर ने साधा फ्लॉप फिल्मों पर निशाना? 'वक्त के साथ लोगों का टेस्ट बदल रहा है...'


आलिया भट्ट की Darlings में 'हमजा' का किरदार करना चाहते थे किंग खान, एक्टर ने किया खुलासा