चार साल के हो गए शाहिद और मीरा कपूर के लाडले बेटे, नहीं देखी होगी Zain की इतनी क्यूट तस्वीर
Shahid Kapoor Son Birthday: शाहिद कपूर और मीरा कपूर के बेटे जायन क्यूटनेस के मामले में सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं. नहीं यकीन हो तो ये तस्वीर देख लीजिए.
![चार साल के हो गए शाहिद और मीरा कपूर के लाडले बेटे, नहीं देखी होगी Zain की इतनी क्यूट तस्वीर Mira Kapoor shares an unseen photo of her baby boy Zain on his 4th birthday चार साल के हो गए शाहिद और मीरा कपूर के लाडले बेटे, नहीं देखी होगी Zain की इतनी क्यूट तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/315d672725c26ae0dd7e755017e22b651662368116449465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mira Kapoor Shared Photo Of Son Zain: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा कपूर (Mira Kapoor) के लाडले बेटे जायन (Zain) चार साल के हो गए. इस मौके पर मीरा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है. तस्वीर विंटर के समय की है और व्हाइट स्वेटर-ब्लैक जैकेट में मुस्कुराते हुए जायन बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. काफी बड़े भी नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर देखकर किसी को भी उन पर प्यार आ जाएगा.
मीरा ने बर्थडे ब्वॉय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘’जेंटल आईज विद ए नॉटी स्माइल, वार्मेस्ट हग्स एंड स्वीटेस्ट फ्रॉन्स...कोई भी मेरा दिल नहीं पिघला सकता है, जिस तरह आप करते हो. चार साल मुबारक हो प्यारे जायन! हम आपसे प्यार करते हैं.’’
View this post on Instagram
जैसे ही मीरा ने पोस्ट शेयर किया, उनके फ्रेंड्स और फॉलोवर्स कमेंट बॉक्स में प्यार बरसाने लगे. जायन की दादी नीलिमा अजीम ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘’हमारी जिंदगी में इतनी मिठास घोलने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यारे नन्हे टॉट जी. तुम सबसे क्यूट हो.’’
सोशल मीडिया पर फैंस ने भी शाहिद (Shahid Kapoor) और मीरा (Mira Kapoor) के बेटे जायन (Zain) को बर्थडे विश किया और ब्राइट फ्यूचर की कामना की. दोनों की एक प्यारी सी बेटी मिशा भी है. उन्होंने 2015 में शादी की थी. 21016 में बेटी मीशा का जन्म हुआ और फिर 2018 में जायन उनकी जिंदगी में आए. शाहिद-मीरा की फैमिली कंप्लीट हो गई. हमारी तरफ से भी क्यूट जायन को ‘हैप्पी बर्थडे डे.’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 'लगान' के लिए Javed Akhtar की तारीफ करते-करते ये क्या बोल गए Vivek Agnihotri!
यह भी पढ़ें: Ananya Panday को करनी है तीन शादियां, शनाया कपूर और सुहाना खान की वेडिंग प्लानिंग का भी हुआ खुलासा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)